ग़ाज़ीपुर
ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी के वार्षिक सम्मेलन एवं कार्यशाला में केमिस्टों के विभिन्न समस्यायों पर होगी चर्चा
ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी के वार्षिक सम्मेलन एवं कार्यशाला में केमिस्टों के विभिन्न समस्यायों पर होगी चर्चा

नंदगंज गाजीपुर।ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी गाजीपुर का वार्षिक सम्मेलन एवं कार्यशाला का आयोजन आगामी 29दिसंबर को 10 बजे सुबह लहुरी काशी पैलेस,चंदननगर में आयोजित किया गया है।जिला महामंत्री अश्वनी राय ने बताया है कि इस वार्षिक सम्मेलन में दवा व्यवसाय में होने वाली समस्याओं जैसे एच 1, एन आर एक्स से संबंधित समस्या,एक्सपायरी एवं ब्रेकज की समय सीमा और दवाओं की आनलाइन खरीद व बिक्री आदि समस्याओं को लेकर आयोजित किया गया।इस सम्मेलन में प्रदेश स्तर के पदाधिकारी के साथ आस पास जिले के केमिस्ट भाई सम्मिलित होगे।श्री राय जिला कार्यकारणी के सम्मानित पदाधिकारियों के साथ जिले के केमिस्टों से संपर्क कर रहे है।