15 घंटे बिजली न रहने से नंदगंज और आस पास के क्षेत्र के लोग गर्मी से हुए बेहाल,औरते बच्चे ज्यादा हुए परेशान
बिजली बनाने में सुबह से लग रहे बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी

बिजली नहीं रहने से पूरा नंदगंज बाजार अधेरे में डूबा
नंदगंज गाजीपुर।शुक्रवार को 8 बजे बिजली कटौती होने के बाद रात तक पावर हाउस के बिजली कर्मचारी बनाने में लगे रहे।बिजली कर्मचारी अपने अपने तरीके लोगो को बिजली नहीं आने और फाल्ट की जानकारी भी समय समय पर वाटसप के माध्यम से उपवोक्ता को देते रहे । नंदगंज बाजार में बिजली नहीं रहने से सब लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा।इस उमस भरी गर्मी में घर की औरतों और बच्चों के साथ ही बीमार लोगो को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घर में रहने वाले लोग भी अपने घर के बाहर और अपने घरों की छत पर आ गए औरते भी अपने बच्चों को लेकर काफी परेशान दिखाई दी घरों के लोगो के पानी और इन्वर्टर भी बोल गए पूरा नंदगंज बाजार अधेरे में डूब गया। घर में रहने वाली औरतें और लड़कियां भी सब से ज्यादा परेशान होकर बिजली कटौती को लेकर काफी चिंतित थी कि रात कैसे कटेगी स्कूली बच्चों को भी पढ़ने लिखने में परेशानी हुई लोग परेशान होकर बार-बार पावर हाउस और पत्रकारों से बिजली के संबंध में पूछते रहे की बिजली कि सही जानकारी प्राप्त हो सके।शुक्रवार सुबह 8 बजे बिजली कटने के बाद नंदगंज पवार हाउस कर्मचारियों द्वारा 6 ,7 बार बिजली कर्मचारियों ने बिजली देने का प्रयास किया परंतु बिजली के बार-बार ट्रिप करने और फाल्ट आने के वजह से बिजली नहीं लग पा रही थी जिसे बिजली विभाग की संविदा कर्मचारी जगह-जगह बनाने का कार्य कर रहे थे समाचार लिखे जाने तक बिजली नहीं आई थी।बिजली कटौती को लेकर बाजार लोग काफी आक्रोश में भी थे।बाज़ार के व्यापारियों का कहना हैं कि पुराने समय के जर्जर हालत में हो चुके तार की वजह से बिजली मे फाल्ट आए दिन फाल्ट आता रहता है। रात के 11 बजे तक समाचार लिखे जाने तक बिजली नहीं थी।11 बजकर 5 मिनट पर बिजली आ गई तब नंदगंज के सैंकड़ो लोगो ने राहत की सास ली और दुआ करने लगे की अब बिजली मे फाल्ट न आए।