घटना/दुर्घटना
सड़क दुघर्टना में चालक की हुई दर्दनाक मौत,परिजनों मचा कोहराम
सिरसी भोजापुर के चालक की सड़क दुघर्टना में बरेली में हुई मौत

मरदह।सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत,परिजनों में पसरा मातम,थाना क्षेत्र के सिरसी भोजापुर गाँव निवासी ट्रक चालक राजनारायण उर्फ राजन चौहान उम्र 40 वर्ष की सड़क दुर्घटना में बीती वृहस्पतिवार रात्रि में रामपुर रोड जनपद बरेली में मौत हो गयी।राजन चौहान ट्रक पर सामान लेकर मऊ से पंजाब जा रहे थे सामने जा रही टैंकर के पीछे से टकरा गए जिससे इनकी मौत हो गयी।शुक्रवार को राजन चौहान का शव घर पहुँचने पर गांव में कोहराम मच गया।राजन चौहान अपने परिवार के एकलौते कमाऊ सदस्य थे। इनके दो पुत्र क्रमश रवि उम्र 13 वर्ष ,रिंश उम्र 9 वर्ष है ।पत्नी अनिता देवी,माँ अतवारी देवी सहित परिवार रिश्तेदारी की महिलाओं के रोने बिलखने से गाँव में शोक का माहौल कायम है।