मरदह पुलिस की कार्यप्रणाली पर भाजपाइयों का सवालिया निशान
आखिर मरदह पुलिस किसके इशारे पर कर रही काम

मरदह।पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज होकर आक्रोशित भाजपा नेताओं ने बनाई रणनीति।स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर भाजपाइयों ने लगाया सवालिया निशान।शुक्रवार को माता तपेश्वरी इण्टर कॉलेज के परिसर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।जिसमें स्थानीय थाना पुलिस व डायल 112 पुलिस की कार्यप्रणाली पर दर्जनों भाजपा नेताओं ने सवालिया निशान लगाते हुए कार्यकर्ताओं की अनदेखी व फरियाद को अनसुना करने का आरोप लगाते हुए दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए,कुछ पुलिस कर्मियों की कारनामे की पोल खोल कर रख दी गयी।वरिष्ठ भाजपा नेता जहुराबाद जितेन्द्रनाथ पाण्डेय ने सभी कार्यकर्ताओं की बातें सुनकर कर सोढ़रा गांव से आएं कमलेश पासवान के भूमी विवाद में मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने परिजनों ने अभद्रता से बात का मामला सुना जो काफी तूल पकड़ता रहा की आखिर ऐसा क्यों पुलिस अमानवीय कृत्य कर रही है।महिपालपुर व करदह कैथवली गांव से आएं हरिश्चंद्र चौहान का मामला जिनकी मोटरसाइकिल बीते दो महीने से पुलिस चौकी मटेंहू पर खड़ी की गई,जिसका कागजात आज तक न्यायालय नहीं पहुंचा,फेफरा गांव से आएं शिवजी पाण्डेय के पम्पसेट में सगे भाई ने ताला जड़ दिया जिसमें पुलिस की भूमिका की बात रखी गयी। मरदह – कासीमाबाद मार्ग के स्थानीय बस स्टैंड पर ठेला खोमचा लगाकर सड़क पर अतिक्रमण किया गया जहां प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर थाने गेट पर मैजिक गाड़ी व रोडवेज बस के खड़ी रहने से दुर्घटना की संभावना बनी हुई है आदि मामलों में पुलिस की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर पीड़ित व बीजेपी नेताओं ने थानाध्यक्ष धर्मेंद्र पाण्डेय को मौके पर बुलाकर सभी मामलों का फीडबैक लेते हुए यह अल्टीमेटम दिया गया की एक सप्ताह के अंदर सभी मामलों का समाधान करते हुए क्षेत्रीय भाजापा नेताओं के साथ सामंजस्य बनाकर उनके बातों को सुनकर समाधान किया जाए और पुलिस कर्मियों के व्यवहार में परिवर्तन हो अन्यथा हम पुलिस उच्चाधिकारियों से चिन्हित पुलिस कर्मियों की लिखित शिकायत करके कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे।अंत में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र पाण्डेय के आश्वासन के बाद सभी लोग शांत हुए।इस मौके पर जितेन्द्रनाथ पाण्डेय,मनोज सिंह, चन्द्रभान सिंह,धनंजय चौबे,नीरज सिंह,प्रवीण पटवा, रविप्रताप सिंह,मंडल अध्यक्ष राजेश चौहान,जिला पंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिहं,प्रेमनारायण सिंह,धनंजय ओझा, हरिश्चंद्र चौहान,कमलेश पासवान,आदि मौजूद रहे।