ग़ाज़ीपुर
पलहीपुर व बरेन्दा गांव में लगे ग्राम चौपाल के माध्यम से सुनी गई फरियाद
किने चुने विभाग के जिम्मेदारों के भरोसे चल रहा सरकार का महत्वकांक्षी योजना

मरदह।शुक्रवार को ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया।विकास खंड के पलहीपुर व बरेन्दा गांव में ग्राम चौपाल लगाया गया जिसमें ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्यों,मजदूरी भुगतान, महिला सहेलियों,समूह गठन,बीओ,सीएलएफ, बीसी सखी,विद्युत सखी,लखपति महिला सहित किए गए कार्यों के निरीक्षण और उनके द्वारा किए गए सभी कार्यों की समीक्षा की गई।
ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत अधिकारी अंजली वर्मा ने रोशनी,सामुदायिक शौचालय,पंचायत भवन,जल निकासी चैनल,सड़क,लिंक रोड,गौ आश्रय,विद्यालय भवन,विद्यालय संचालन, एम.डी.एम.,सिंचाई व्यवस्था (नहर/नलकूप), संचारी रोग,टीकाकरण,चौपाल में राशन वितरण, उज्ज्वला गैस कनेक्शन,हर घर में नल से जलापूर्ति, आंगनबाड़ी व एएनएम केंद्रों का निरीक्षण, वृद्धावस्था,विधवा एवं विकलांग पेंशन व छात्रवृत्ति का सत्यापन किया।तथा आएं हुए तीन मामलों का तुरंत समाधान भी किया गया। पलहीपुर ग्राम पंचायत कार्यालय पर एडीओ एजी राममिलन गोड़ ने ग्रामीणों के साथ आयुष्मान भारत,किसान सम्मान निधि,कृषि और कृषि संरक्षण,प्राकृतिक और जैविक खेती और हर घर नल जैसी योजनाओं पर गहन चर्चा हुई। ग्राम पंचायत अधिकारी मंयक मिश्रा ने ग्रामीण विकास विभाग के अलावा पंचायती राज,स्वास्थ्य,कृषि,राजस्व,शिक्षा,सिंचाई,पशुपालन, समाज कल्याण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभागों की योजना से ग्रामीणों को अवगत कराया तथा मौके पर आएं तीन समस्याओं का निस्तारण भी किया।इस मौके पर प्रधान राजबहादुर सिंह,सुदर्शन यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत अधिकारी अंजली वर्मा ने रोशनी,सामुदायिक शौचालय,पंचायत भवन,जल निकासी चैनल,सड़क,लिंक रोड,गौ आश्रय,विद्यालय भवन,विद्यालय संचालन, एम.डी.एम.,सिंचाई व्यवस्था (नहर/नलकूप), संचारी रोग,टीकाकरण,चौपाल में राशन वितरण, उज्ज्वला गैस कनेक्शन,हर घर में नल से जलापूर्ति, आंगनबाड़ी व एएनएम केंद्रों का निरीक्षण, वृद्धावस्था,विधवा एवं विकलांग पेंशन व छात्रवृत्ति का सत्यापन किया।तथा आएं हुए तीन मामलों का तुरंत समाधान भी किया गया। पलहीपुर ग्राम पंचायत कार्यालय पर एडीओ एजी राममिलन गोड़ ने ग्रामीणों के साथ आयुष्मान भारत,किसान सम्मान निधि,कृषि और कृषि संरक्षण,प्राकृतिक और जैविक खेती और हर घर नल जैसी योजनाओं पर गहन चर्चा हुई। ग्राम पंचायत अधिकारी मंयक मिश्रा ने ग्रामीण विकास विभाग के अलावा पंचायती राज,स्वास्थ्य,कृषि,राजस्व,शिक्षा,सिंचाई,पशुपालन, समाज कल्याण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभागों की योजना से ग्रामीणों को अवगत कराया तथा मौके पर आएं तीन समस्याओं का निस्तारण भी किया।इस मौके पर प्रधान राजबहादुर सिंह,सुदर्शन यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
पलहीपुर में लगा जन चौपाल में ग्रामीणों की सुनी गई फरियाद