टेम्पो पलटने से तीन गंभीर रूप घायल,जिला अस्पताल रेफर
गोरखपुर - वाराणसी फोरलेन मार्ग पर बीच राह अनियंत्रित होकर पलटा टेम्पो

मरदह।थाना क्षेत्र के देवापुर चट्टी पास गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया,जिस पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों से पूछने पर वह बताएं कि जिला बलरामपुर के बिसुनपुर टांटनवा गांव के रहने वाले हैं।जिनमें कादिर अली उम्र 45 वर्ष,जमील अहमद उम्र 55 वर्ष,शाहिद उम्र 38 मौके पर मौजूद राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस पर तुरंत काल किया इसकी सूचना एम्बुलेंस UP 32 eg 4663 per तैनात कर्मी अमरजीत भारती व पायलट दिनेश यादव मौके पर पहुंचे और मरीज को 108 एम्बुलेंस में शिफ्ट कराकर वाइटल और बैंडेज करते हुए ईआरसीपी कि सहायता के द्वारा मरीज को सुरक्षित अस्पताल सीएचसी मरदह पहुंचाया गया।मरीज सीरियस होने के कारण डॉ एके सिंह ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 108 एंबुलेस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज चल रहा है। घायलों के परिजनों ने एम्बुलेंस सहित स्वास्थ्य कर्मचारियों की काफी प्रसंशा की जो क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है।