ग़ाज़ीपुर

एडीओ पंचायत के सह पर सफाई कर्मचारियों के हौसले बुलंद

ग्राम प्रधान के मनमानी से त्रस्त जनता ने किया प्रदर्शन

मरदह गाजीपुर।प्रधान की मनमानी से आक्रोशित ग्रामीणो का ग्राम सचिवालय नरवर पर‌ वृहस्पतिवार को किया प्रदर्शन, सचिवालय का सामान घर रखने का लगाया आरोप,एडीओ पंचायत के मिलीभगत से नही आती महिला सफाई कर्मी,हस्ताक्षर बनाता है उसका पति।ब्लाक के ग्राम पंचायत नरवर में ग्राम प्रधान की मनमानी एवं भ्रष्टाचार से त्रस्त ग्रामीणो ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।प्रर्दशन कर रहे ग्रामीणो का आरोप है कि ग्राम पंचायत में स्थित ग्राम सचिवालय एवं सामुदायिक शौचालय शो पीस बना हुआ।सामूदायिक शौचालय पर तैनात केयर टेकर कभी भी नही आती है।ग्राम पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक कार्यरत है।उसके बाद भी कोई सुविधाएं गांव वालों को नसीब नहीं हो पा रहा है।ग्राम पंचायत सचिवालय में न तो सोलर सिस्टम लगा है न ही बिजली का कनेक्शन है यहा का सोलर सिस्टम लैपटॉप, प्रिंटर,बैट्री कोई सामान मौजूद नहीं है।सचिवालय सम्बन्धी ग्रामीणों का कोई काम नही होता है। सामुदायिक शौचालय में पानी एवं सफाई की व्यवस्था न होने से अनुपयोगी पड़ा हुआ है।निर्माण कार्य के समय सामुदायिक शौचालय के बगल में ढक्कन विहीन गड्डा खुला छोड़ दिया गया है।ग्राम पंचायत में कार्यरत दो सफाई कर्मचारी गांव में कभी सफाई नही करते है।मौके पर मिले महिला सफाई कर्मचारी संजू यादव के पति के बारे में ग्रामीणों ने बताया की एडीओ पंचायत की मिलीभगत से इनकी पत्नी कभी भी ड्यूटी पर नही आती है यह कभी कोई सफाई नही करते है पत्नी का हस्ताक्षर खुद बनाकर चले जाते है।बताया कि बार-बार प्रधान व सचिव से शिकायत करने के बाद भी पंचायत सचिवालय एवं सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था में कोई सुधार नही हुआ है।जिससे हम ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित अपने आपको ठगा महसूस कर रहे।काफी परेशानियों का सामना करते हुए हम क्षुब्ध होकर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हुए और यदि व्यवस्था नही सुधरी तो खंड विकास अधिकारी कार्यालय से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे।नारेबाजी प्रदर्शन करने वालों में रामदास यादव,शिवम चौबे,मित्ररंजन यादव,हर्षनाथ चौबे,
शैलेंद्र,संजीत,सत्येन्द्र,विरेन्द्र,अजीत,अभिषेक,उपेन्द्र यादव,रामदेव यादव,रामदरश,विक्रमजीत,मनोज,बेचू यादव आदि रहे। वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान संगीता खरवार ने बताया कि सभी मामले बेबुनियाद है आरोप राजनीति से प्रेरित है गांव का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता है।इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी ज्योति सिंह ने कहा कि मामला गंभीर है जांच पड़ताल करके सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button