63 केवीए टांसफार्मर जल जाने के कारण खेतों में धान की नर्सरी सूख रही
63 केवीए टांसफार्मर जल जाने के कारण खेतों में जहां धान की नर्सरी सूख रही है
गाजीपुर बिरनो।क्षेत्र नखतपुर गांव में एक सप्ताह से जला 63 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर जिससे भीषण गर्मी उमस में बिजली गुल होने से गांव में हाहाकार मचा हुआ है।
शहर हो या देहात,बिजली न आने के चलते लोगों को दिन में आराम और न रात को सुकून मिल पा रहा है। गर्मी में कटौती से लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं।इसको लेकर लोगों में आक्रोश पैदा होता जा रहा है।देहात में किसानों के सामने फसलों को बचाने का संकट खड़ा हो गया है।बिजली आपूर्ति की व्यवस्था गड़बड़ा रही है।नखतपुर गांव के दलित बस्ती व यादव बस्ती में एक सप्ताह से बिजली नहीं आ रही जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।इस दलित बस्ती व यादव बस्ती की आबादी दो हजार है। बस्ती के लोगों का कहना है की कई बार बिजली निगम के भोजापुर सब स्टेशन के जेई को लिखित व फोन के माध्यम के साथ से शिकायत की गई लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेग रहा है।वही मंगलवार की शाम को बस्ती के लोग क्षुब्ध होकर जलें हुए टांसफार्मर के पास खड़े होकर प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दिया की अगर जल्द से जल्द टांसफार्मर नहीं बदला गया तो हम सब स्टेशन भोजापुर पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।प्रदर्शन कर रहे लोगों में मनोज यादव,संदीप यादव,शिवनाथ राम,रमेश यादव,पिन्टु यादव, राजू अंसारी,पंकज यादव,रामप्रवेश यादव आदि ने बताया कि एक सप्ताह से 63 केवीए टांसफार्मर जल जाने के कारण खेतों में जहां धान की नर्सरी सूख रही है वहीं दूसरी ओर घर के सभी बिजली उपकरण शो पीस बन चुके हैं,उमस भरी गर्मी में छात्र छात्राओं सहित ग्राम वासियों का जीना मोहाल है।इस संबंध में उपखंड अधिकारी चंद्र मोहन के द्वारा बताया गया कि मामला संज्ञान में है जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।