अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा ने घेरा तहसील मुख्यालय
क्षत्रिय महासभा युवा ने किया ऐलान न्याय नहीं तो होगा आंदोलन
कासिमाबाद गाजीपुर।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी कासिमाबाद आशुतोष कुमार से मिलकर ग्राम पंचायत डोड़सर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में अधिग्रहित की गई भूमि का मुवावजा अभी तक नहीं मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया तथा उप जिलाधिकारी से किसानों को मुवावजा दिलाने की मांग किया।जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने अपने पत्रक में लिखा है कि ग्राम पंचायत डोडसर में वर्ष 2018 में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में भूमि अधिग्रहित की गई थी अधिग्रहित की गई भूमि की रजिस्ट्री किसानों,द्वारा 5/5/2022 को कर दी गई। रजिस्ट्री करने के बाद भी आज तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला। इसके पीछे आरोप लगाया की,स्थानीय लेखपाल लालजी राम पर लापरवाही करते हुए किसानों की हिस्सेदारी का,विवाद उत्पन्न कर दिया जिसके कारण भुगतान किसानों का रुका हुआ है। बार-बार किसान उच्च अधिकारियों से मिल रहे हैं लेकिन किसानों की मुआवजा नहीं मिल रहा है क्षत्रिय महासभा ने अपने पत्रक में 15,दिन का समय देते हुए किसानों की अधिग्रहित भूमि भुगतान करने का अनुरोध किया है अगर 15 दिन के भीतर भुगतान नहीं होता है तो क्षत्रिय महासभा अपने कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ तहसील मुख्यालय पर भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे।इस प्रतिनिधि मंडल में गिरीश सिंह,उमेश सिंह,सुरेश सिंह,राजेश सिंह,देवेंद्र कुशवाहा, रविंद्र,दिलवशी देवी,दूधिया,अरूण,शेषनाथ सिंह आदि मौजूद रहे।
गुप्ता, राजेंद्र, हरिंदर, सुरेश चौहान, राम तुक चौहान, दीनानाथ सिंह आदि
मौजूद रहे।