सांस लेने में हो रही थी प्रॉब्लम 108 एम्बुलेंस ने नि:शुल्क पहुंचाया बीएचयू वाराणसी
सांस लेने में हो रही थी प्रॉब्लम 108 एम्बुलेंस ने नि:शुल्क पहुंचाया बीएचयू वाराणसी
गाजीपुर से वाराणसी तक की यात्रा निजी साधन से करने पर लगभग ₹3000 का खर्च आता है। ऐसे में ऐसा परिवार जिसका मरीज खुद गंभीर बीमारी से पीड़ित हो।उसके लिए यह ₹3000 काफी अहम होता है। इन्हीं सब की बातों को ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पिछले काफी दिनों से गंभीर मरीज जिन्हें जिला अस्पताल से रेफर बीएचयू वाराणसी या ट्रामा सेंटर के लिए किया जाता है । उन्हें निशुल्क एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है ।और ऐसा ही एक दिन पूर्व तब हुआ जब जिला अस्पताल में एडमिट मरिज गुप्तेश्वर उम्र 85 को डॉक्टर के द्वारा वाराणसी के लिए रेफर किया गया और उन्हें 108 एंबुलेंस के द्वारा बीएचयू वाराणसी तक पहुंच कर उन्हें इमरजेंसी में दाखिल कराया गया।108 एंबुलेंस के प्रभारी दीपक राय ने बताया कि मंगलवार को जिला अस्पताल में एडमिट मरिज गुप्तेश्वर उम्र 85 जिन्हें सांस लेने में प्रॉब्लम थी उनके परिजनों के द्वारा 108 एंबुलेंस की डिमांड की गई। इसके पश्चात पायलट अजय कुमार पाल और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन शशि भूषण प्रजापति तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे और मरीज और उनके परिजनों को लेकर बीएचयू वाराणसी के लिए रवाना हुए। इस दौरान रास्ते में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन शशि भूषण प्रजापति के द्वारा मरीज की देखभाल की जाती रही।मरीज को क्विक रिस्पांस करते हुए तय समय में बीएचयू वाराणसी के इमरजेंसी में एडमिट कराया गया जहां उसका इलाज शुरू हुआ।