62 शिक्षक संकुलों ने शिक्षक संकुल के पद से इस्तीफा दे दिया
62 शिक्षक संकुलों ने शिक्षक संकुल के पद से इस्तीफा दे दिया
गाजीपुर।बीआरसी मनिहारी के प्रांगण में 62 शिक्षक संकुलों ने शिक्षक संकुल के पद से इस्तीफा दे दिया।शिक्षकों का कहना है की सरकार द्वारा 8 जुलाई से ऑनलाइन उपस्थिति लागू करने का आदेश पूरी तरह से अव्यवहारिक है और सत्यता से कोसों दूर है।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मनिहारी के ब्लॉक अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने बताया कि ऑनलाइन हाजिरी के आदेश को लागू करने से पहले सरकार शिक्षकों की लंबित मांगों को पहले पूर्ण करे उसके बाद ही शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी देगा।इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुधाकर सिंह,प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र सिंह यादव,जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल यादव,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक महामंत्री गोविंद चौहान,अखिलेश यादव,हरेंद्र चौहान, राजकुमार सिंह,रामविलास यादव,अर्चना दिवेदी,अंजू गुप्ता, बबिता गुप्ता,पूनम यादव,नीलम सरकार,विनीता मौर्या, सुनीता त्रिपाठी,और सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।