स्थानांतरित शिक्षक को दी गई विदाई और नव आगंतुक शिक्षकों का किया गया स्वागत
स्थानांतरित शिक्षक को दी गई विदाई और नव आगंतुक शिक्षकों का किया गया स्वागत
गाजीपुर।मरदह स्थित पचोत्तर नेशनल इंटर कॉलेज से स्थानांतरित शिक्षक सतीश यादव के विदाई समारोह का आयोजन किया गया तथा साथ ही साथ स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों का भी सम्मान किया सम्मान गया।सतीश यादव का स्थानांतरण गृह जनपद मेरठ होने के बाद उनको भव्य विदाई दी गई।कॉलेज के प्रधानाचार्य जनार्दन सिंह कुशवाहा ने उनको अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और कॉलेज में किए अद्वितीय योगदान की प्रशंसा की।श्री यादव को मां सरस्वती की प्रतिमा तथा कॉलेज के संस्थापक बाबा नौबत दास की प्रतिमा को देखकर भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता शशिकांत सिंह ने किया।चंद्रमा यादव ने सतीश यादव के संक्षिप्त कार्यकाल के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया।कॉलेज के अध्यापक ओमकार यादव ने अपने संबोधन में कहां सतीश यादव कॉलेज के गणित के विद्वान अध्यापक के साथ ही साथ मृदु भाषी,कार्य के प्रति समर्पण के कारण ही छात्रों और शिक्षकों के बीच में काफी लोकप्रिय थे।विदाई समारोह के साथ ही साथ स्थानांतरित होकर आए हिन्दी के सहायक अध्यापक अरविंद यादव,अंग्रेजी के अध्यापक राजेश मिश्रा,विज्ञान के सहायक अध्यापक अनिल यादव,गृह विज्ञान की सहायक अध्यापिका श्रीमती बन्दना सिंह का भी स्वागत किया गया।कॉलेज के प्रधानाचार्य जनार्दन कुशवाहा ने बताया कि नव स्थानांतरित शिक्षकों के आने से शिक्षकों की कमी तो दूर होगी ही साथ ही छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी प्रदान की जा सकेगी।इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक श्री योगेश सिंह नें कहा की नए शिक्षक मन लगाकर अध्यापन कार्य करें और कॉलेज का नाम रौशन करें।इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक ओमकार यादव,अमरनाथ दास,अजय कुमार सिंह,चंद्रमा यादव,विनोद यादव,आलोक सिंह,सुरभि सिंह,पंकज चौहान,संगीता सिंह सुनीता बौद्ध,इंद्र बाला गुप्ता,स्वप्निल राय,संजय सिंह,संतोष यादव,रीता सिंह,बृजकिशोर राम,सागर राम अशोक यादव धर्मेंद्रसिंह,फूलचंद रावत शंभू सिंह आदि लोग उपस्थित थे।