ग़ाज़ीपुर
श्रावण मास/कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने महाहार धाम शिव मंदिर का निरीक्षण किया
श्रावण मास/कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने महाहार धाम शिव मंदिर का निरीक्षण किया
मरदह।आगामी त्यौहार श्रावण मास/कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने महाहार धाम शिव मंदिर का सोमवार को निरीक्षण किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।मंदिर परिसर में उपस्थित लोगों से जन संवाद के माध्यम से त्योहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण से मनाने की अपील की गयी साथ ही सभी से अपील की गयी की अराजकतत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें।इसके अतिरिक्त अधिकारी/कर्मचारीगण को भी थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।मालूम हो कि धर्म और आस्था का पावन स्थल भगवान भोले नाथ की स्थली महाहर धाम में आगामी सावन मास के पवित्र अवसर पर इस वर्ष 5 सोमवार को हजारों की संख्या में दर्शन-पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को डीएम संग एसपी महाहर धाम पहुँचे।जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एंव पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा ने सुरक्षा व्यवस्था सहित साफ-सफाई की तैयारियों का निरीक्षण किया।मंदिर समिति के लोग सभी तैयारियों को पूरा करने में जोर शोर से लगे हुए हैं।डीएम व एसपी ने बताया महाहर धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी।सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया जा चुका है।सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता जगह-जगह रहेगी।स्वास्थ्य टीम,बिजली विभाग टीम,बैरिकेटिंग,पार्किंग व्यवस्था,पेयजल,प्रकाश,बैरियर,सड़क,फायर ब्रिगेड,पुलिस, पीएसी,आवागमन,प्रवेश व निकास आदि बिन्दुओं पर गंभीरता से चर्चा किया गया।मालूम हो कि सावन मास के अवसर पर एक महीने तक महाहर धाम में दर्शन पूजन करने वाले श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है।जिसको लेकर प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है।इस मौके पर एडीएम दिनेश कुमार,एसडीएम सदर उत्तम कुमार, आशुतोष कुमार,तहसीलदार जया सिंह,नायब तहसीलदार अनुराग यादव,डीपीआरओ अंशुल मौर्या,खंड विकास अधिकारी अनुराग राय,सीओ चोब सिंह,एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के साथ मंदिर समिति से अध्यक्ष डा.रामप्रवेश सिंह,वीरेन्द्र सिंह,प्रवीण पटवा, सचिन्द्र सिंह,वशिष्ठ शर्मा, आदि मौजूद रहे।