ग़ाज़ीपुर
दो सप्ताह से छोटका मरदह दलित बस्ती की बिजली गुल,विभाग नहीं लें रहा इसकी सूध
योगी राज में भी बिजली के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
मरदह।दो सप्ताह से बिजली आपूर्ति बाधित होने भीषण गर्मी में छोटका मरदह गांव दलित बस्ती व यादव बस्ती में मची हाहाकार।मालूम हो कि बीते दो जुलाई को आई आंधी और बारिश में यादव बस्ती में स्थित विशाल बरगद का पेड़ बिजली तार व पोल पर गिर गया जिससे तार व पोल क्षतिग्रस्त हो गए।जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा बिजली निगम के अधिकारियों को लिखित रूप में दिया।उसके बाद भी दो सप्ताह बीतने के बाद भी विभाग ने इसकी सूध लेना मुनासिब नहीं समझा तो सोमवार को फिर दर्जनों लोग पावर हाउस पहुंचकर दोबारा पत्रक देने पहुंचे तो विभाग का कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं मिला जिससे वह क्षुब्ध होकर नारेबाजी करते हुए समस्या समाधान की मांग उठाई, मौके पर पहुंचे विभाग के कर्मचारी अखिलेश यादव ने पत्रक लेकर ग्रामीणों को शांत कराया।इधर इतने लम्बे समय से बिजली आपूर्ति गुल रहने से हाहाकार मचा हुआ है,शहर हो या देहात,बिजली न आने के चलते लोगों को दिन में आराम और न रात को सुकून मिल रहा है।गर्मी में कटौती से लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं।इसको लेकर लोगों में आक्रोश पैदा होता जा रहा है। देहात में किसानों के सामने फसलों को बचाने का संकट खड़ा हो गया है।बिजली आपूर्ति की व्यवस्था गड़बड़ा रही है।विद्युत अधिकारी कभी जर्जर उपकरणों की दुहाई देते हैं छोटका मरदह गांव दलित बस्तियों में दो सप्ताह से बिजली नहीं आ रही जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इस दलित बस्तियों की आबादी एक हजार है।बस्ती के लोगों का कहना है की कई बार बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को फोन के माध्यम के साथ-साथ लिखित रूप से भी शिकायत की गई लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेग रहा है।वही आज बस्ती के लोग विद्युत उप केंद्र पर पहुंचे जहां पर कर्मचारियों को पत्रक सौंपा।इस मौके पर रोहित कुमार, सत्यम कुमार,राजन कुमार, अरविन्द कुमार,सुरज कुमार, आनंद कुमार, प्रीतम कुमार,पवन कुमार, दिवाकर कुमार,सुरज कुमार,अरूण कुमार, विपिन कुमार, शशिकांत कुमार, साहिल कुमार, बाबूलाल आदि मौजूद रहे।इस संबंध में उपखंड अधिकारी चंद्रमोहन के द्वारा बताया गया कि मामला मेरी जानकारी में जल्द से जल्द वहां के बिजली के तारों व पोल को ठीक करा कर बस्ती के लोगों को बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।