लोगों की भावनाओं तथा कार्य व्यवहार मे दिखने लगा है प्रधानमंत्री का संदेश:ओमप्रकाश राय
भाजपा ने जिले भर मे चलाया सघन स्वच्छता अभियान सार्वजनिक स्थानों पर नेताओं ने किया साफ-सफाई

गाजीपुर।सेवा,सुरक्षा,गरीब कल्याण के प्रति समर्पित उत्तर प्रदेश सरकार के लगातार आठ वर्ष पूर्ण होने तथा केन्द्र सरकार के लगभग 11 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम में शुक्रवार को पूर्वाह्न 7 बजे से 8 बजे तक एक घंटा भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया।जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने गाजीपुर नगर के मिश्र बाजार मे क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा के साथ पं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा तथा आस पास के क्षेत्रों में झाडू लगाकर,कुड़ा बटोर कर स्वच्छता कार्य किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाल किले की प्राचीर से अपने प्रथम सम्बोधन मे देश की जनता से स्वच्छता का जो आग्रह किया गया आज वह अनुरोध लोगों की भावनाओं तथा कार्य व्यवहार मे दिखने लगा है । उन्होंने कहा कि स्वच्छता का कार्य हमे सिर्फ प्रसन्न और स्वस्थ रखने मे ही नहीं बल्कि हमारे मेहनत कि कमाई को अनावश्यक दवाई मे खर्च होने तथा बीमारी से बचाकर हमें परेशान होने से भी बचाता है।इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन को समृद्धि प्रदान करता है तथा कई अन्य बिमारियों से बचाव भी करता है।जिससे हमे नित्य अपने घरो के साफ सफाई के आलावा सप्ताह में एक बार घरों से बाहर सार्वजनिक स्थानों पर भी एक घंटा स्वच्छता कार्य करना चाहिए।इस अवसर पर विनोद अग्रवाल,प्रीति गुप्ता,साधना राय,किरन सिंह,लालसा भारद्वाज,सुनील गुप्ता,नंदू कुशवाहा,रेनू गुप्ता,मुकेश राय, हेमंत त्रिपाठी,अजय कुशवाहा,अभिनव सिंह,शशांक राय, शिवम त्रिपाठी,अजय गुप्ता,सूर्यप्रकाश यादव,नरेंद्र गुप्ता एवं अन्य पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने विवेकी राय वार्ड क्षेत्र मे शिव मंदिर पर झाड़ू लगाकर नाली की साफ सफाई कर स्वच्छता कार्य किया। इस अवसर पर अजय राय दारा,निखिल राय,अविनाश सिंह, अनिल सिंह आदि थे।प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने नगर के आमघाट मे गांधी पार्क में स्वच्छता का कार्य झाड़ू लगाकर एंव कुड़ा बटोर कर किया गया।उन्होंने कहा कि स्वच्छता जहां मन को प्रसन्नता तन को स्वस्थ समृद्ध बनाने में सहायक है वही आर्थिक क्षय को रोकने मे भी विशेष प्रभावशाली है।इस अवसर पर अभिनव सिंह छोटू,रासबिहारी राय,सोमेश मोहन राय,धर्मेश राय,शनि चौरसिया,छोटे चौबे,बब्बू राय,कृष्णकांत राय,दीपक जायसवाल,सतीश राय आदि उपस्थित थे।स्वच्छता अभियान मे पू्र्व जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने जखनियां विधानसभा, मंडल मनिहारी प्रथम के ग्राम सभा बरहट में दुर्गा माता मंदिर परिसर का झाडू लगाकर साफ-सफाई कर स्वच्छता का कार्य किया।और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जीवन समृद्धि मे सहायक शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार सहित समस्त विषयों पर जनता का ध्यान आकृष्ट करते हुए लोगों के सहज और सरल जीवन के लिए लगातार प्रयास कर रही है।जिला महामंत्री प्रवीण सिंह नगर के विवेकानंद पार्क में,जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राम ने विधानसभा जखनियां मण्डल सादात उत्तरी शक्ति केन्द्र रायपुर के बुथ संख्या 61 शिव मंदिर पर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई किया जहां बूथ अध्यक्ष योगेश सिंह सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।संकठा प्रसाद मिश्र ने जंगीपुर विधानसभा के मानपुर राममंदिर पर जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने सकरताली गांव के सती माता मंदिर परिसर पर, शक्ति केन्द्र संयोजक अनुराग प्रजापति,बूथ उपाध्यक्ष जयमुनी शर्मा के साथ स्वच्छता कार्य किया गया।