ग़ाज़ीपुर
सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के लिए भारी गहमागहमी रही
मरदह ब्लाक के गोविन्दपुर कीरत गांव में फिर अड़चन नहीं हुआ कोटे का चुनाव
गाजीपुर।विकासखंड मरदह के गोविन्दपुर कीरत ग्राम पंचायत सोमवार को नागा बाबा मंदिर परिसर में तय कार्यक्रम के अनुसार निलंबित चल रही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन हेतु खुली बैठक का आयोजन किया गया था।जिसमें गांव के चार लोगों ने आवेदन किया,पत्रों के जांच उपरांत एक आवेदक के प्रक्रिया में कुछ शासनादेश के अनुसार समस्या उत्पन्न हो गई।जिस कारण उच्चाधिकारियों के आदेश पर आवेदन पत्र तो स्वीकार तो कर लिया गया परन्तु चयन प्रक्रिया लंबित हो गयी।खुली बैठक में सभी लोगों के रजामंदी से बैठक को निरस्त करते हुए कारवाई रजिस्टर में दर्ज करते हुए अगली बैठक एक सप्ताह बाद करना तय हुआ।सर्व सम्मति से मौके पर उपस्थित कार्ड धारकों स्वयं सहायता समूह व दुकान के आवंटन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों के सहमति से चुनाव अधिकारी एडीओ आईएसबी भूपेंद्र कुमार सिंह,सचिव मंयक मिश्रा,ग्राम प्रधान सुबेदार यादव ने बैठक में एजेंडा पर चर्चा करते हुए कोरम पूरा नहीं होने के अभाव में साधारण सभा को स्थगित कर दिया।इस दौरान भारी गहमागहमी की भी स्थिति बनी रही,दुकान लेने की चाहत रखने वाले राहुल कुमार पाण्डेय, सुधीर कुमार पाण्डेय,अजय सिंह,सोनिया चतुर्वेदी ने अपने-अपने पक्ष में लोगों को लामबंद करने की होड़ में लगी रही परन्तु सब अरमान थरा का थरा रहा गया।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रही।