
गाजीपुर।भूमिहार समाज के युवाओं द्वारा आज देश के महान क्रांतिकारी, किसान आंदोलन के नेता, अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वामी सहजानन्द सरस्वती की जयन्ती मनाई गई। इस अवसर भाजपा युवा नेता सशांक राय के नेतृत्व में स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीरनगर के परिसर में स्थापित प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।इस अवसर पर सशांक राय ने कहा कि 22 फरवरी 1889 को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के देवा ग्राम में जन्मे स्वामी जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश की सेवा, किसानों के उत्थान और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित कर दिया। आज उनके जयन्ति अवसर पर आइए हम सभी स्वामी सहजानन्द सरस्वती जी के विचारों और संघर्षों को याद करें और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लें।स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के प्राचार्य डॉ डी के राय व कॉलेज प्रबंधन के सहयोग से सफल कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में शिवम राय, सिधु राय, प्रकाश राय, आशीष राय,सत्य राय,आयुष राय, युवराज राय, प्रियांशु राय,हिमांशु राय,वैभव राय उपस्थित रहे।