पी.डी.ए के लोग बाबा साहब के अपमान को नहीं सहेंगे: ओ.पी भारती
पी.डी.ए के लोग बाबा साहब के अपमान को नहीं सहेंगे: ओ.पी भारती

गाजीपुर।पी.डी.ए जन चौपाल व जनसंपर्क अभियान के दौरान सैदपुर विधानसभा के विधायक माननीय अंकित भारती के पिता व विधायक प्रतिनिधि माननीय ओपी भारती पूर्व निदेशक श्रम विभाग उत्तर प्रदेश एवं पूर्व अध्यक्ष नेशनल सेफ्टी काउंसिल भारत सरकार यूपी चैप्टर के निर्देशन में ग्राम सइर्चना में अंबेडकर पार्क में पी.डी.ए के चौपाल में बोलते हुए कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्री माननीय अमित शाह द्वारा संसद में डॉ भीमराव अंबेडकर बाबा साहब के बारे में जो आपत्तिजनक बयान दिया था, उसके विरोध में तथा डॉ अंबेडकर के विचार को जन-जन तक पहुंचाने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देशानुसार चलाई जा रहे पी.डी.ए मिशन में बोलते हुए मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि माननीय ओपी भारती पूर्व निदेशक श्रम विभाग उत्तर प्रदेश ने अपने संबोधन में कहा की भाजपा सरकार एवं आर एस एस के लोग लगातार संविधान बदलने के लिए प्रयास रक्त हैं वे लोग गरीबों दलित महिलाओं पिछड़ों व अल्पसंख्यक के हक व अधिकार को छीने के साथ-साथ पुनः मनुवादी व्यवस्था लागू करना चाह रहे हैं डॉक्टर अंबेडकर के विरुद्ध संसद में अपमानजनक टिप्पणी करना पूरे देश के अंबेडकरवादियों में नाराजगी है,आगे अप भारती ने कहा कि आने वाले चुनाव में अपने वोटो का इस्तेमाल कर बाबा साहब के अपमान का बदला भाजपा सरकार को हटाकर लगी सभा को संबोधित करते हुए,श्री राम गौतम राष्ट्रीय सचिव अंबेडकर वाहिनी,राजनाथ यादव, पंकज भारती,प्रहलाद,गणेश राम, विशाल,चंदन,अजीत यादव आदि लोगों ने संबोधित किया अध्यक्षता डॉ हरिचंद्र व संचालन प्रेम बाबू ने किया !