रोटरी क्लब प्राइड मऊ ने गरीब रिक्शा चालकों की ली सूध
रोटरी क्लब प्राइड मऊ ने गरीब रिक्शा चालकों की ली सूध
मऊ।रोटरी क्लब प्राइड मऊ के सभी सदस्यों ने मऊ शहर के रोडवेज,रेलवे स्टेशन,आजमगढ़ मोड,पर भ्रमण कर साइकिल रिक्शा चलाने वालों को रेनकोट बांटा।यद्यपि यह एक छोटा सा प्रयास था लेकिन इसका लाभ उन गरीब रिक्शा चालकों को बहुत हुआ जो बारिश में भीगते हुए रिक्शा चलाते हैं।आज के आधुनिक युग में जहां बैटरी रिक्शा चालकों का वर्चस्व है जिससे साइकिल रिक्शा चालकों की संख्या बहुत कम हो गई है और उन्हें सवारी भी मिलना मुश्किल हो गया है।यह रिक्शा चालक किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं और इनके पास इतना पैसा नहीं होता कि वह बारिश में भीगने से बचने के लिए रेनकोट की व्यवस्था कर सके।इसी परेशानी को क्लब सदस्य आलोक खंडेलवाल ने समझी और सदस्यों से उन्हें रेनकोट बांटने के लिए चर्चा की जिस पर अध्यक्ष जितेंद्र राखोलिया ने तत्काल 50 रेनकोट की व्यवस्था कर स्वयं सदस्यों के साथ विभिन्न स्थानों पर बांटा ।एक छोटे से प्रयास से उनके चेहरे पर बहुत खुशी देखी गई। रोटरी क्लब प्राइड मऊ सदैव समाज के हित के लिए कार्य करने को तत्पर रहता है।इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र राखोलिया सचिव डॉ रितेश अग्रवाल,कार्यक्रम संयोजक आलोक खंडेलवाल,पूर्व अध्यक्ष अतुल जायसवाल,पूर्व सचिव विशाल शर्मा, डॉ पीके गुप्ता एवं सभी सदस्य उपस्थित थे।