खौलते गर्म दूध से बाबा को स्नान करते व खौलते हुए घी से शरीर पर लेपन करते देख लोग हतप्रभ
काशीदास बाबा का पूजन विधि-विधान के साथ संपन्न
पंथी सोनू दास का चमत्कार देख कर अचंभित रह गए लोग”
गाजीपुर:-सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अहिरपुरवा गांव में बुधवार को ख्याति प्राप्त पंथी सोनू यादव ने विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ काशी दास बाबा का पूजा संपन्न कराया।खौलते गर्म दूध से बाबा को स्नान करते व खौलते हुए घी से शरीर पर लेपन करते देख लोग हतप्रभ रह गए। बाबा ने क्षेत्र में सुख-शांति और खुशहाली का आशीर्वाद दिया। पंथी सोनू महाराज ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने देवराज इंद्र का घमंड तोड़ने के लिए यह प्रकृति की पूजा की थी। श्री काशीदास जी वैष्णव सन्त थे। और वह योगेश्वर भगवान कृष्ण के उपासक थे, इन्होने भगवान श्री कृष्ण का साकार रुप मे दर्शन किया था। इसलिए इस पूजा में भक्तगण योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के जयकारे लगाते है। उन्होंने कहा कि देखने में दूध गर्म दिखता है, लेकिन पूजा के प्रभाव से शरीर पर डालते ही ठंडा हो जाता है।पूजन कार्यक्रम पंडित संजय तिवारी ने संपन्न कराया। वहीं यजमान की भूमिका में आकाश कुमार यादव रहे।बर्फ की सिल्ली पर दूध से भरे खप्पड़ को रखकर उसे खौला दिया। सबसे आश्चर्यचकित युवा पंथी संगम यादव ने खौलते दूध से पहले खुद नहाया, और बाद में 10 वर्ष के दो बच्चों को भी नहलवाया। इसके बाद दोनों बच्चों को जमीन पर लेटाकर खौलते देशी घी का उनके शरीर पर लेपन किया इसको देख पूरा मंडप श्रीकृष्ण भगवान और उनके भक्त काशी दास बाबा की जयकारों से गूंजता रहा।इसके बाद उन्होंने दूध से भरे खप्पड़ जमीन पर रखकर खौला दिया ।खौलते हुए देख श्रद्धालुओं ने दांतों तले अंगुली दबा ली। इस दौरान बिराहीम यादव, दीनानाथ यादव,तिलक प्रधान,लालू यादव, प्रधान हरिद्वार यादव,अन्नू गुप्ता, जितेन्द्र कुमार, बजरंगी यादव, गुड्डू यादव,तुलसी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।