
मरदह-गाजीपुर।थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव मुस्तफाबाद बस्तपुर में रात्रि में सोते वक्त खुशी राजभर उम्र 15 वर्ष को विषैले सांप ने काट लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी । कक्षा आठ की छात्रा खुशी राजभर रात्रि में अपनी दो छोटे भाई एक छोटी बहन के साथ चौकी पर सोई थी। रात्रि में अचानक उसकी तबियत खराब हो गयी ।तबियत बिगड़ने और मुँह से झाग आने पर सर्पदंश की जानकारी परिवार वालो को हुई।परिवार वालों द्वारा उपचार हेतु मऊ स्थित चिकित्सालय में ले जाया जा रहा था रास्ते मे मृत्यु हो गयी । मृत्यु की सूचना पर गांव में शोक की लहर दौड़ गयी।किशोरी के चाचा प्यारेलाल की तहरीर पर मरदह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है ।किशोरी के पिता ओमप्रकाश गुजरात मे वाहन चलाते है । खुशी दो भाई दो बहनों में सबसे बड़ी थी । खुशी की मृत्यु पर उसकी माँ रेनु के सहित महिलाओं के रोने बिलखने से गांव में शोक की लहर वयाप्त है ।