पूर्वांचल

रेलवे भारत की जीवन रेखा है एवं लोको पायलेट भारतीय रेलवे की धुरी

रेलवे भारत की जीवन रेखा है एवं लोको पायलेट भारतीय रेलवे की धुरी

वाराणसी।रेलवे भारत की जीवन रेखा है एवं लोको पायलेट भारतीय रेलवे की धुरी है। भारतीय रेलवे में प्रतिदिन संचालित होने वाली हजारों सवारी एवं मालगाड़ियों के संचालन का पूरा जिम्मा लोको पायलेट के कंधो पर होता है। हर मौसम में 24 X 7 लोको पायलेट निरंतर अपनी जिम्मेदारी को वहन करते हुए पूर्ण सतर्कता के साथ रेल संचालन में अपना योगदान देते है।
रेलवे प्रशासन भी लोको पायलेट के महत्व को समझते हुए उन्हें सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर रेल सेवाओं के संरक्षित संचालन हेतु लोको पायलेट, सहायक लोको पायलेट एवं रनिंग स्टॉफ के 1544 पद स्वीकृत है एवं वर्तमान में 1469 कार्मिक कार्यरत है। शेष 75 पदों पर भर्ती प्रक्रिया विभिन्न चरणों (रेलवे भर्ती बोर्ड एवं विभागीय परीक्षाओं द्वारा) में चल रही है।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के कुशल मार्ग दर्शन में रनिंग स्टॉफ हेतु वाराणसी मंडल पर कुल 04 लोको लॉबी (छपरा,मऊ,गोरखपुर पूर्व एवं वाराणसी)एवं 07 रनिंग रूम(छपरा,बलिया,भटनी,बनारस,प्रयागराज रामबाग,थावे एवं सीवान) संचालित हो रहे हैं । जहां स्थानीय मुख्यालय के अतिरिक्त दूसरे मुख्यालय से आने वाले रनिंग स्टॉफ को आराम हेतु रनिंग रूम की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के रनिंग स्टॉफ को आराम हेतु गाजीपुर सिटी,आजमगढ़ एवं पंचदेवरी में रेस्ट रूम बनाये गये है ।
भारतीय रेलवे पर लोको पायलेट के ड्यूटी घंटों को सवारी गाडी में अधिकतम 08 घंटे एवं मालगाड़ियों में अधिकतम 10 घंटे निश्चित किया गया है। इसके बाद उन्हें विभिन्न नामित स्थानों पर स्थित रनिंग रूम (विश्राम गृह) में आराम दिया जाता है। रनिंग स्टॉफ को अपने मुख्यालय पर 16 घंटे एवं रनिंग रूम में 08 घंटे विश्राम के बाद अगली गाड़ी में बुकिंग की जाती है।
लोको पायलेट नियमानुसार आराम के घंटे पूर्ण करने के पश्चात् ही ड्यूटी पर बुलाये जाते है। रनिंग स्टॉफ को ड्यूटी पर बुलाने के लिए निश्चित समयपूर्व कर्मचारी को रेलवे द्वारा दिये गये सीयूजी फोन पर मैसेज एवं कॉल कर सूचना दी जाती है। ड्यूटी ऑन होने से पूर्व सभी रनिंग स्टॉफ को कम्प्यूटरीकृत लॉबी में साईन ऑन करना होता है, जहां उन्हें ड्यूटी पर जाने वाली गाड़ी संबंधी सभी सूचनाएं एवं रेलखण्ड के गति प्रतिबंधों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। साईन ऑन से पूर्व सभी रनिंग स्टॉफ को एल्कोहल एवं अन्य नशे की जांच के लिए ब्रिथलाइजर टेस्ट भी किया जाता है। पूर्ण स्वस्थ एवं सभी कार्यवाही पूरी करने के बाद लोको पायलेट/सहायक लोको पायलेट साईन ऑन कर गाड़ी के लोकोमोटिव पर पहुंचते है एवं लोकोमोटिव की आवष्यक जांच करने के पश्चात् नियमानुसार रेल संचालन का कार्य करते है।
_रनिंग स्टॉफ को दी जाने वाली सुविधाएं_
*लॉबी में उपलब्ध सुविधाएं*

1. रनिंग स्टॉफ को लॉबी से जुड़े हुए एक क्रू वोटिंग रेस्ट रूम की व्यवस्था (जहां चेयर एवं सोफे की व्यवस्था होती है) जहां गाड़ी के विलम्ब के समय आराम किया जा सके।
2. लॉबी एवं रेस्ट रूम एयर कूल्ड /वातानुकूलित यंत्र लगाये गये हैं ।
3. शुद्ध पेयजल हेतु आरओ एवं वाटरकूलर युक्त पेयजल की सुविधा।
4. लॉबी में सीयूजी फोन की सुविधा के साथ फाग सेफ्टी डिवाइस एवं वाकी टाकी चार्ज एवं बदलने की सुविधा प्रदान की जाती है ।
5. कर्मचारी हित में उनके परिवार पुस्तिका रखी जाती है जिससे कोई आपात स्थिती में उनके परिवार की मदद दी जा सके ।

*रनिंग रूम में उपलब्ध सुविधाएं*

1. उच्च मापदंडो की साफ-सफाई एवं कीटाणु रहित वातानुकूलित शयनकक्ष।
2. आरओ एवं वाटरकूलर युक्त पेयजल की सुविधा।
3. प्रत्येक स्टॉफ के बदलते ही लिनन बदलना।
4. कमरों में पर्याप्त रोषनी/हवा हेतु वेन्टिलेशन।
5. कमरों में सभी बेडों पर मच्छरदानी एवं पर्दो की व्यवस्था।
6. मेडिटेशन रूम एवं स्वास्थ्य कक्ष में फिटनेस हेतु व्यायाम के लिए उपकरण लगाये गये हैं ।
7. दैनिक पत्र-पत्रिकाओं की सुविधा।
8. खाना पकाने के लिए हाईजेनिक रसोई की व्यवस्था।
9. सब्सिडाइज भोजन की उपलब्धता।
10. डाइनिंग हॉल/चेयर/टेबल की व्यवस्था।
11. रेफ्रिजरेटर/आयरन/वाशिंग मशीन एवं शू शाइनिंग मशीन की व्यवस्था।
12. महिला रनिंग स्टॉफ के लिए अलग कमरों एवं टॉयलेट की व्यवस्था।
13. सभी रनिंग रूम में क्रू मैनेजमेंट प्रणाली की व्यवस्था।
14. साइन ऑन एवं साइन ऑफ हेतु सी.एम.एस. कियास्क के साथ ब्रीथ एनालाइजर की सुविधा उपलब्ध है ।
भारतीय रेलवे सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचालन हेतु लोको पायलेट के महत्वपूर्ण पद की भूमिका के महत्व को ध्यान में रखते हुए, उनके कल्याण के लिए विभिन्न कार्य कर रही है। इसमें रनिंग स्टॉफ को आउट ऑफ टर्न आवास एवं अन्य सुविधा दी जाती है। तनावमुक्त रहकर कार्य करने के लिए उनके परिवार की भी समय-समय पर काउसलिंग की जाती है। निश्चित समय अन्तराल पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है । बदलती तकनीक एवं नये आधुनिक कार्य प्रणाली से अवगत कराने हेतु स्पेशल कोर्स एवं अपडेट होने के लिए रनिंग स्टॉफ को रिफ्रेशर कोर्स भी करवाये जाते है। भारतीय रेल रनिंग स्टॉफ के कल्याण एवं सुख सुविधाओं के लिए कृतसंकल्पित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button