घटना/दुर्घटना
आटो व बाइक की जोरदार टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल
बाइक सवार युवकों को आटो ने मारा जोरदार टक्कर दो घायल

मरदह गाजीपुर।आटो व बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल।मालूम हो कि थाना क्षेत्र के नरवर गांव के सामने वाराणसी – गोरखपुर फोरलेन मार्ग पर स्थित कट के पास रविवार की शाम सात बजे सड़क दुघर्टना में बाईक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल।मालूम हो कि गोविन्दपुर कीरत गांव निवासी दो युवक बाइक पर सवार होकर मरदह बाजार किसी कार्यवश आएं हुए थे जो शाम को अपने घर वापस जा रहे थे जैसे ही वह नरवर गांव के सामने स्थित सड़क कट के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित आटो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया।जिसके बाद आटो चालक मौके से भागने लगा तो राहगीरों ने उसे दौड़ाकर देवापुर चट्टी पर चालक सहित आटो को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।वहीं सड़क पर गिरे दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से राहगीरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बाइक चालक सुरज कुमार 22 वर्ष पुत्र प्रकाश जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिसे परिजन मऊ अस्पताल लें गये। वहीं दूसरा घायल सनी कुमार 22 वर्ष पुत्र श्याम लाल को इलाज के बाद घर के लिए छोड़ दिया गया।