शिक्षा
परिषदीय विद्यालयों के सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया
सरकारी विद्यालयों के सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया
मरदह गाजीपुर।परिषदीय विद्यालयों के समस्त प्रधानाध्यापक,सहायक अध्यापक,शिक्षामित्र,अनुदेशक के संघ ब्लाक संसाधन केंद्र सभागार में विद्यालयों के सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया।जिसको संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि विद्यालय में सर्तकता एवं सुरक्षा के उद्देश्य से विद्यालय सुरक्षा जागरूकता सप्ताह आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है।जिसमें सुरक्षा सम्बन्धी बिन्दुओं का पालन करने हेतु छात्रों,अध्यापकों, अभिभावकों,विद्यालय प्रबन्ध समिति,ग्राम प्रधान व अन्य स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों को सम्मिलित करते हुए विद्यालय में 13 जुलाई तक जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत विद्यालय में समय सभी शिक्षकों में दायित्व का बटवारा, प्रत्येक छात्र विद्यालय अवधि तक शिक्षकों की निगरानी में रहे।किसी भी दशा में कक्षाएं जर्जर भवन में संचालित न हो तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई छात्र जर्जर भवन के तरफ न जाये।विद्यालय के निकट तालाब होने की स्थिति में प्रत्येक शिक्षक का यह दायित्व होगा कि वे सुनिश्चित करे कि कोई भी छात्र तालाब के निकट न जाने पाये।विद्यालय भवन के उपर हाईटेंशन तार गया है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए हाईटेशन तार को हटवाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाय। विद्यालय सड़क के किनारे अवस्थित है तो शिक्षक विद्यालय अवकाश के समय खुद छात्रों को सड़क पार कराये। छात्रों के विद्यालय आने के समय शिक्षक जरूर विद्यालय पहुँचे। विद्यालय के उपकरणों / संयंत्रों में करंट की संभावना, हैण्डपम्प, किचेन, एम०डी०एम० / राशन की साफ-सफाई, गैस सिलेंडर में रिसाव, छिपकली या अन्य कोई कीड़ा खाना पकाने और खाना रखने के स्थान को प्रत्येक शिक्षक छात्रों के सुरक्षा की दृष्टि से सर्तकता दिखाते हुए उनका आवश्यक रूप से ध्यान रखें। शौचालय, मूत्रालय की साफ- सफाई आदि पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा विद्यालय परिसर में कीड़े मकोड़े, सांप, बिच्छू आदि तो नहीं है, यह अवश्य सुनिश्चित कर ले।
विद्यालय में यदि कोई निर्माण कार्य चल रहा हो तो अध्यापक विशेष रूप से ध्यान रखे कि निमार्ण वाले स्थान पर कोई भी छात्र- छात्रा न जाने पाये। विद्यालय में मीना मंच व स्काउट के बच्चों के सहयोग से अन्य छात्रों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य करें। विद्यालय में छात्रों के बीच सुरक्षा जागरूकता के उद्देश्य से विभिन्न मानक बिन्दुओं पर निबन्ध, चित्रकला, भाषण एवं वाद विवाद व रंगोली इत्यादि की प्रतियोगिता आयोजित करे, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को विद्यालय, न्याय पंचायत व ब्लॉक स्तर पर पुरस्कृत करे।इसके अतिरिक्त विद्यालय सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विद्यालय में बच्चों, अध्यापकों,अभिभावकों, स्थानीय प्रबुद्ध जन, विद्यालय प्रबन्ध समिति एवं ग्राम प्रधान गण की उपस्थिति में विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कराये जिससे सभी के मध्य जागरूकता बढ़े।इस मौके पर वेदप्रकाश पाण्डेय, अश्विनी गुप्ता,प्रभास कुमार, जगदीश चतुर्वेदी,अजय विक्रम सिंह,अजय त्रिपाठी, शिवबचन यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।