मरदह।शिक्षा क्षेत्र मरदह में सोमवार को डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति की प्रक्रिया नहीं की गयी।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा 8 जुलाई से पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति देने का आदेश निर्गत किया गया था।जिसको लेकर शिक्षकों का मानना था
कि यह तुगलकी फरमान है।विभागीय अधिकारी वातानुकूलित कक्ष में बैठकर बिना जमीनी हकीकत जाने ही इस प्रकार के अव्यवहारिक आदेश करते रहते हैं जिनमे आने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर किए बिना उसको लागू करा पाना संभव ही नहीं है। प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष आनंद प्रकाश यादव व उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने संयुक्त रूप से बताया कि कहा कि प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा कई बार महानिदेशक स्कूल शिक्षा को ज्ञापन सौंपकर डिजिटाइजेशन से जुड़ी मौलिक समस्याओं को दूर करने की मांग की गई। समस्याओं के निस्तारण के पश्चात ही इसे लागू कर दिया गया।जिसका संगठन पूरजोर विरोध करता है।जब तक जायज मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक ऑनलाइन उपस्थति/डिजिटाइजेशन स्वीकार्य नहीं होगा।