ग़ाज़ीपुर

मुख्य मार्ग पर जलजमाव,नागरिकों ने किया प्रदर्शन 

मुख्य मार्ग पर जलजमाव,नागरिकों ने किया प्रदर्शन 

मरदह गाजीपुर।रायपुर-बाघपुर मुस्लिम बस्ती में जलनिकास का प्रबंध न होने से बस्ती के सभी रास्तो पर जलजमाव से त्रस्त ग्रामीणो ने पानी मे खड़े होकर प्रदर्शन एवं नारेबाजी की ।जलनिकास की व्यवस्था न होने के लिए चनबन्दी विभाग एवं चकबन्दी लेखपाल मुर्दाबाद का जमकर नारा लगाया।ग्रामीणो का आरोप है कि गाँव मे इस समय चल रही चकबन्दी प्रक्रिया अंतिम दौर में है।बार -बार सबंधित लेखपाल एवं कर्मचारियों से जलनिकास हेतु नाली निकास की मांग की गयी लेकिन इनके द्वारा लापरवाही एवं मनमानी से जलनिकास हेतु नाली की व्यवस्था नही किए जाने से पूरी बस्ती के परिवारों के लोग पानी से होकर आवागमन के लिए विवश है । पच्चीस परिवारों वाली इस बस्ती के बगल में स्थित मदरसा जाने के खड़ंजा मार्ग सहित बस्ती के सभी मार्गो पर जलजमाव से मदरसा में छोटे बच्चे पढ़ने नही जा रहे है वही बस्ती के लोगो को घर से निकलने पर पानी से होकर आवागमन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बताया कि जलजमाव के गंदे पानी से होकर बच्चे स्कूल जा रहे है एवं ग्रामीण पानी से ही होकर आवागमन को मजबूर है।आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि जलनिकास की समस्या हेतु जिलाधिकारी गाज़ीपुर को पत्रक देने के साथ ही जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। चकबन्दी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन एवं नारेबाजी करने वाले प्रमुख लोगो मे मुर्तुजा,मोहर्रम,आफताब,अब्बास,रूस्तम,नुरालम, शंकर यादव,मुनीर,वकील,क़िताबू,इकबाल,रमजान,छोटू सहित महिलाएं उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button