ग़ाज़ीपुर
पुलिस लाइन सभागार गाजीपुर में सैनिक सम्मेलन किया गया
पुलिस लाइन सभागार गाजीपुर में सैनिक सम्मेलन किया गया

गाजीपुर।पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र मोहित गुप्ता द्वारा पुलिस लाइन्स में की गई सैनिक सम्मेलन/अपराध समीक्षा बैठक।मोहित गुप्ता द्वारा वार्षिक निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में पुलिस लाइन सभागार गाजीपुर में सैनिक सम्मेलन किया गया।सैनिक सम्मेलन में पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।मिशन शक्ति में अच्छा प्रदर्शन करने वाली महिला सिपाहियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी को टैब व महिला एवं पुरुष बीट पुलिस कर्मियों को स्मार्टफोन वितरित किया गया।तत्पश्चात् सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारियों तथा समस्त थाना प्रभारियों/ थानाध्यक्षों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की गई।अपराध संगोष्ठी में आगामी पर्व/त्यौहार ईद,नवरात्रि आदि के दृष्टिगत उचित पुलिस प्रबन्ध/व्यवस्था,त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए निर्देशित किया गया।थाना क्षेत्र में होने वाले विभिन्न अपराधों की प्रकृति तथा अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई।महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं त्वरित कार्यवाही, टॉप -10,गुण्डा,माफियाओं तथा अन्य किस्म के अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के लिए सभी को निर्देशित किया गया।साथ ही जनसुनवाई प्रा0 पत्र,आईजीआरएस आदि में वादी को प्रभावी रूप से संतुष्ट करने की प्रवृत्ति पर विशेष ध्यान दिये जाने,ऑपरेशन दृष्टि / त्रिनेत्र आदि की समीक्षा कर सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर,समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारी तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद थे।