लार्ड कार्नवालिस के प्रतिमा को पुरातत्व विभाग के अभिलेखों से बाहर करने का एक प्रस्ताव दिया
लार्ड कार्नवालिस के मकबरे में स्थित प्रतिमा पर दर्शाए गए चित्र पर आपत्ति जताया
गाजीपुर।भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता तथा पूर्व मे हंडिया विधानसभा के विस्तारक रह चुके नीतीश दूबे ने आज विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने एक दिवसीय दौरे पर गाजीपुर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल को लार्ड कार्नवालिस के मकबरे में स्थित प्रतिमा पर दर्शाए गए चित्र पर आपत्ति जताया और उस चित्र को सरकारी तथा पुरातत्व विभाग के अभिलेखों से बाहर करने का एक प्रस्ताव दिया।पत्र मे नीतीश दूबे ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे देश अमृत महोत्सव काल में गुलामी के मानसिकता को मिटाने की बात कर रहा है।ऐसे मे लार्ड कार्नवालिस के प्रतिमा के एक तरफ सर झुकाए हिन्दू प्रतिक तथा दूसरी तरफ सर झुकाए अल्पसंख्यक वर्ग के अनुयायी का यह चिन्ह सिर्फ देश की परतंत्रता को ही नहीं दर्शा रहा बल्कि हमारे उपेक्षा और आत्म सम्मान को आज भी चुनौती दे रहा है।