ग़ाज़ीपुर

ग्राम सचिवालयों में तैनात 15 पंचायत सहायक ने नौकरी को अलविदा कहते हुए त्याग पत्र दे दिया

ग्राम सचिवालयों में तैनात 15 पंचायत सहायक ने नौकरी को अलविदा कहते हुए त्याग पत्र दे दिया

गाजीपुर।मरदह ब्लाक के 63 ग्राम पंचायतों में से 15 ग्राम पंचायत कार्यालय बना शो पीस,गांव के लोगों को मूलभूत सुविधाओं की है दरकार,गांव से लेकर ब्लाक,तहसील जिला मुख्यालय का लगा रहे चक्कर,जिससे ग्रामीणों को समय बर्बादी के साथ ही आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही।ब्लॉक के 15 ग्राम पंचायतों की पड़ताल की तो चौंकाने वाली बात सच्चाई सामने आई।जहां से विकास विभाग की योजनाएं चलती हैं वहीं के पंचायत भवनों में ताला लटकता मिला। ग्राम सचिवालय फत्तेपुर‌ में दो वर्ष से पंचायत सहायक पद रिक्त चल रहा है,इसी प्रकार दो वर्ष से जरगो खास,एक वर्ष से हमीरपुर,11 माह से चौराबोझ,दो वर्ष से बरही,एक वर्ष से घरिहां,6 माह से सराय मुबारक,6 माह से रसूलाबाद, एक वर्ष से तेजपुरा,एक वर्ष से तवक्कलपुर उर्फ डंडापुर,11 माह से बरेन्दा,6 माह से गुलाल सराय,6 माह से जगदीशपुर अवतार,6 माह से फेफरा,1 माह से नसीरुद्दीनपुर ग्राम पंचायत कार्यालय शो पीस बना हुआ है।एक ओर युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं।वहीं, कुछ युवाओं को ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक की नौकरी रास नहीं आ रही। पिछले करीब दो वर्ष में ग्राम सचिवालयों में तैनात 15 पंचायत सहायक ने नौकरी को अलविदा कहते हुए त्याग पत्र दे दिया है।कुछ ने कहा कि उन्हें उच्च शिक्षा लेना‌ है,कुछ अच्छी नौकरी में जुट गए, कुछ युवतियों की शादी होने के बाद वह अन्यत्र चली गई जिससे त्यागपत्र दे दिया।ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की भर्ती हुई थी।नियुक्ति के लिए पहली शर्त यही थी कि आवेदन करने वाला उसी गांव का रहने वाला हो,जहां नियुक्ति चाहता है।मेरिट के आधार पर छंटनी करके पंचायत सहायकों की नियुक्ति की गई थी, लेकिऩ युवाओं को यह नौकरी रास नहीं आ रही है।आए दिन युवा इस्तीफा दे रहे हैं।पंचायत सहायक ग्राम सचिवालयों में डाटा ऑपरेटिंग का काम करते हैं।आय,जाति, निवास,खसरा-खतौनी,परिवार रजिस्टर प्रमाण-पत्र बनवाने या आयुष्मान कार्ड,वृद्धा,विधवा,दिव्यांग, आवास,शौचालय,पारिवारिक लाभ,जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन ऑनलाइन करने से लेकर ग्रामीणों की समस्या को भी ग्राम सचिव और प्रधान को अवगत कराते हैं। लेकिन वर्षों से ग्रामीण मूल भूत सुविधाएं पाने के लिए‌‌ ब्लाक,तहसील या जिला मुख्यालय का चक्कर न लगा रहे हैं।इस संबंध में एडीओ पंचायत कौशल किशोर सिंह ने बताया कि जिन गांवों में पंचायत सहायक सचिव के पद खाली है,वहां पर तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द से जल्द सभी असुविधाओं को दुर किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button