ग़ाज़ीपुर

एडीओ पंचायत आपकी नजर किधर है-कुड़े का ढ़ेर इधर है

सफाई कर्मचारी बाबूगिरी कर डकार रहे‌‌ मरदह एडीओ पंचायत के सामने वेतन

गाजीपुर।मरदह विकास खण्ड के अंतर्गत 63 ग्राम सभाओं में 180 सफाई कर्मी के तैनाती के बाद भी गांव सहित सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है।परन्तु सफाई व्यवस्था राम भरोसे यह हाल है की विकास खण्ड मरदह के 63 ग्राम पंचायतों का जहाँ सफाई के नाम पर किसी भी ग्राम सभा का भ्रमण कर देखा जा सकता है।चारों तरफ गंदगी का अंबार व बजबजा रही नालिया,नाली सफाई के जगह पूरे जिले में सैकड़ो सफाई कर्मचारी किसी ना किसी कार्य का बहाना बनाकर चांदी काट रहे हैं।अधिकारियों के सह पर प्रतिदिन दर्जनों सफाई कर्मचारी ब्लाक मुख्यालय से लेकर विभिन्न चट्टी चौराहे तथा जिला मुख्यालय पर सुबह से लेकर शाम तक मंड़राते नजर आते हैं।शासन के मंशा के अनुरूप जिस कार्य के लिए नियुक्त और कार्य करने के लिए वेतन दिया जा रहा है।वह कहीं धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है।अब सवाल यह है कि जब इन सफाई कर्मियों की नियुक्ति के पहले जैसे गाँवो की सफाई व्यवस्था थी।वैसे अभी भी देखने को मिल रहा है।वृहस्पतिवार को इस मामले की पड़ताल करने पर देखा गया कि ब्लाक के नरवर,दिवानपट्टी गांव,बरही चट्टी,सियारामपुर चट्टी, करदह-कैथवली, हैदरगंज,मटेंहू,गांई,घरिहां,मरदह, डोड़सर, कोदई,भीड़वल,सिगेंरा, बेलसड़ी,गेहुड़ी,महाहर धाम, तेजपुरा,इंदौर,आदि गांवों के चट्टी चौराहे व सार्वजनिक जगहों सड़क किनारे रास्तों पर कुड़े कचरे का ढ़ेर लगा हुआ है।जिससे निकल रहे विषैले दुर्गंध से राहगीरों का जन जीवन अस्त-व्यस्त है।इस संबंध में एडीओ पंचायत कौशल किशोर सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द टीम गठित करके अभियान चलाते हुए साफ सफाई व्यवस्था की जाएगी।
फोटो परिचय :
1- मरदह गांव के वार्ड नंबर नौ में जाने वाले रास्ते पर लगा कुड़े का ढ़ेर

2- ब्लाक के बरही चट्टी पर लगा गंदगी का अम्बार जो दुर्गंध से रहा है
3- सियारामपुर चट्टी पर सड़क किनारे लगा कुड़े का ढ़ेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button