स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

गाजीपुर। पी० जी० कालेज गाजीपुर में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वंक मनाया गया। सुबह से ही एनसीसी,एनएसएस के छात्र छात्राओं के हाथों में तिरंगा झंडा लहराते हुए देखा गया। संस्था के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं की ओर से गणतंत्र दिवस भव्य एवं परंपरागत तरीके से मनाया गया। इसी क्रम में प्राचार्य प्रोफ० (डॉ०) राघवेंद्र कुमार पाण्डेय ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर कालेज के छात्र-छात्राओं की ओर से देश भक्ति गीत, भाषण और नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।महाविद्यालय के कुशलपाल श्रोतशाला सभागार के समक्ष गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के बीच उच्च शिक्षा निदेशक का भेजा हुआ संदेश पढ़ा गया। प्राचार्य राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने एनसीसी थल सेवा और जल सेना इकाई का निरीक्षण कर सलामी ली। एनसीसी, रोवर्स-रेंजर्स के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्राचार्य द्वारा प्रदान किया गया। इस पावन अवसर पर सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।