12 घंटे तक बिजली गुल रहने से 150 गांवों की दो लाख से ऊपर की आबादी रही काफी प्रभावित
12 घंटे तक बिजली गुल रहने से 150 गांवों की दो लाख से ऊपर की आबादी रही काफी प्रभावित
गाजीपुर।मरदह बुधवार की सुबह चार बजे से शाम चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित होने से मरदह,पृथ्वीपुर,पंसेरवा से 12 घंटे तक बिजली गुल रहने से 150 गांवों की दो लाख से ऊपर की आबादी रही काफी प्रभावित।मानसून बारिश में भी उमस भरी गर्मी में लोग पूरे दिन बिजली को लेकर बिलबिलाते हुए दिखे।मालूम हो की बुधवार की भोर चार बजे जब अधिकांशतः लोग गहरी नींद में शो रहे थे कि अचानक तेज हवा बारिश बूंदाबांदी शुरू के बीच लाइट गुल हो गई।जो देर शाम तक वापस लौटी तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। हवा व बारिश के कारण बोगना फीडर पर शार्ट सर्किट की समस्या उत्पन्न थी, रायपुर बाघपुर व उच्चौर गांव बिजली तार टहनी टूट कर लटक गयी थी,नरवर गांव तार टूट गया,छोटका मरदह गांव में बिजली पोल पर विशालकाय बरगद का पेड़ गिर गया,गोविन्दपुर कीरत गांव में बिजली पोल गिर, अरखपुर गांव में एलटी का तार टूट गया।इसके अलावा कई गांव में टेक्निकल रूकावटें आई जिससे छः घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। वहीं दूसरी ओर मेन सप्लाई 33 हजार पावर विद्युत सप्लाई बिजली निगम के विभागीय नये आदेशों के तहत बढ़ुआ गोदाम मऊ जिले से ब्रेक डाउन में रहा।विभाग के स्थानीय संविदा कर्मी बुधवार को दिन भर मौके पर पहुंचकर फाल्ट को ठीक करने के प्रयास में जुटे रहे।12 घंटे से अधिक विद्युत आपूर्ति ठप रहने से क्षेत्र के नसीरूद्दीनपुर,उच्चौर,बरेन्दा,मरदह,डोड़सर,कोदई,गोविन्दपुर, हरहरी,सुलेमापुर,दुर्खुर्शी,तेजपुरा,फेफरा,महेगवां,नरवर,मटेंहू, टिसौरी,गांई,चंवर,घरिहां,बसवारी,बहतुरा,पड़िता,हैदरगंज,करदह-कैथवली,कंसहरी, महाहर धाम,पृथ्वीपुर,बिहरा,सहित सैकड़ों गांवों के घरों व दुकानों में बिजली उपकरण जहां शो पीस बने रहे।घरों में जहां बिजली उपकरण शो पीस बने रहे वही दूसरी ओर व्यवसायिक प्रतिष्ठान,सरकारी कार्यालय,
विकासखंड कार्यालय, सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यालय,
बैंक पर भी खासा प्रभाव पड़ा।इस सबंध में बिजली निगम के जेई एस.के.ओझा ने बताया आंधी व पानी की वजह से आएं दर्जनों टेक्निकल फाल्ट को सही कराकर सप्लाई चालू कराई गयी।लगभग छः घंटे तक 33 केवीए मेन सप्लाई भी नहीं थी।