समाज के प्रति समर्पण भावना ही व्यक्तित्व की असली पहचान:सुजीत यादव
महासम्मेलन में मौजूद 36 बिरादरी के लोगों ने एकता और भाईचारे का लिया संकल्प

गाजीपुर नन्दगंज।सर्व समाज महासम्मेलन व सहभोज का आयोजन नंदगंज ग्राम सभा बाघी में संम्पन हुआ।जिसमे मुख्य अतिथि लखनऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता व सपा नेता विनोद पांडेय थे व कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व डीआईजी बलिकरन यादव ने की, महासम्मेलन व सह- भोज के संयोजक पिछड़ा दलित विकास महासंघ व यादव महासभा के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव थे।मंच संचालन कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान यादव व वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शंकर यादव ने किया महासम्मेलन में सभी समाज के 36 बिरादरी के लोग शामिल हुए जिसमे अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। सभी समाज के लोगों ने शिक्षित होने, एकता में रहने और भाईचारा बढ़ाने पर जोर दिया।
महासम्मेलन के संयोजक सुजीत यादव ने तेरही, दहेज, नशा मुक्त, का सभी समाज नेताओं के सामने प्रस्ताव रखा। सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया गाजीपुर के सदर विधानसभा के सभी समाज के नेता इस महासम्मेलन में शामिल हुए और सुजीत यादव के नेक प्रयास की सराहना की। सुजीत यादव ने सभी का अभिनंदन और स्वागत किया और बताया कि उनका जीवन ही समाज को समर्पित है।महासम्मेलन में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राधेश्याम यादव, यादव महासभा के प्रवक्ता सुभाष यादव, प्रदेश महासचिव रामेश यादव , शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व बसपा नेता अजय करैला, सपा नेता कन्हैया सिंह यादव , समाज सेवी सहेब सिंह यादव सीताराम ,पूर्व प्रधान जमुना बिन्द ,सपा नेता कमलेश यादव , जिला पंचयात सदस्य पंकज यादव , पाँचू यादव करण्डा ब्लॉक अध्यक्ष शिशु यादव, सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष बिभा पाल भाजपा नेता बालिस्टर यादव,डॉ बच्चें कुशवाहा , राहुल निषाद अनिल पासी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।