ग़ाज़ीपुर

ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी ने दो केमिस्टों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी ने दो केमिस्टों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

ग़ाज़ीपुर।मिश्र बाजार स्थित दवा मंडी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी गाजीपुर के चेयरमैन अजय सर्राफ एवं अध्यक्ष रामअवतार सिंह यादव ने संयुक्त रूप से झन्डा फहराया और राष्ट्रगान किया गया।महामंत्री अश्विनी राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि संविधान के 76 वें वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए कार्य करते रहने का संकल्प लिया।सोसायटी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने इस अवसर पर उपस्थित होकर के संस्था को और अधिक मजबूत करने की एक जुटता पर बल दिया गया।संरक्षक अरविंद राय,उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश तिवारी,कोषाध्यक्ष आशीष राय,संयुक्त मंत्री प्रदीप कुशवाहा ,आडिटर रामआशीष प्रजापति,मिडिया प्रभारी सन्तोष कुमार, संगठन मंत्री धीरज गुप्ता,सहित अन्य सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जय माता दी मेडिकल एजेंसी एवं कार्तिक मेडिकल स्टोर के प्रोपाइटर को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।अंत में महामंत्री अश्वनी राय ने आए हुए सभी केमिस्ट का आभार व्यक्त किया।इसी क्रम में ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी नंदगंज के अध्यक्ष एम.खालिद ने नंदगंज बाईपास स्थित चंद्रभान मेडिकल के प्रांगण में ध्वजारोहण किया।जिसमे उपाध्यक्ष चंद्रभान बिंद,महामंत्री फहीम अख्तर,संयुक्त मंत्री संतोष राय आदि केमिस्ट भाई उपस्थिति थे।अंत में मिष्ठान वितरण किया गया।भाकपा कार्यालय भारद्वाज भवन पर पार्टी राज्य कार्यकारणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव एवं डॉक्टर रामबदन सिंह ने संयुक्त रूप से तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज फहराया।इस मौके पर पार्टी सह सचिव ईश्वर लाल गुप्ता,साहब यादव,दिलीप पाल व अर्जुन यादव उपस्थित रहे।राष्ट्रीय गान के बाद संविधान एवं देश की एकता और अखंडता को अक्षुण रखने का संकल्प लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button