तस्करी करने वाले 01 अंतर्राज्यीय अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया
नाजायज हेरोइन, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 60 लाख रुपये
गाजीपुर।स्वाट/सर्विलांस व थाना करण्डा पुलिस की संयुक्त टीम को मादक पदार्थ (हेरोइन) की तस्करी करने वाले 01 अंतर्राज्यीय अभियुक्त को 310 ग्राम नाजायज हेरोइन, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 60 लाख रुपये है, के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक *28.06.2024* को स्वाट/सर्विलांस व थाना करण्डा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ (हेरोइन) की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के *01* अभियुक्त को *310 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन (जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 60 लाख रूपये है)* के साथ कर करण्डा *बेदोली मोड़* के पास से समय करीब *22.15 बजे* गिरफ्तार किया गया । हेरोइन की अवैध तस्करी करने वाले गिरफ्तारशुदा उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पूछताछ विवरणः-*
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै चतरा झारखण्ड से कम कीमत पर नशीलें पदार्थ को खरीदकर वाराणसी, कोटा,राजस्थान आदी जगहों में ले जाकर ऊँची कीमतों पर बेचता हुँ। उनसे मिलने वाले पैसों से अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण व शौक पूरे करता हुँ।
*गिऱफ्तारशुदा अभिय़ुक्त का नाम, पता व आपराधिक इतिहासः-*
रजनीश यादव उर्फ लल्लू यादव पुत्र राजेश्वर यादव निवासी आनापुर सरया थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र 28 वर्ष।
01.मु0अ0स0 254/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चंदौली
02.मु0अ0स0 81/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
*बरामदगी का विवरणः-*
01. 310 ग्राम हेरोइन (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 60 लाख रु0)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.थानाध्यक्ष करण्डा मय टीम जनपद गाजीपुर
2.प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम जनपद गाजीपुर