बिजली विभाग के अथक प्रयास से 5 एमवीए का लगा ट्रांसफार्मर किया गया चालू
चितरकोंनी उपकेंद्र पर अब 5 प्लस 5 कुल 10 एमवीए से होगी विद्युत आपूर्ति

गाजीपुर।बिजली विभाग के अथक प्रयास से 5 एमवीए का लगा ट्रांसफार्मर किया गया चालू।चितरकोंनी उपकेंद्र पर अब 5 प्लस 5 कुल 10 एमवीए से होगी विद्युत आपूर्ति।उपकेंद्र चितरकोंनी से चलता है दो फीडर।दो फीडर कर्महरी और तियरी मिलाकर लगभग 5500 है विद्युत उपभोक्ता।दोनो फीडर अब एक एक ट्रांसफार्मरों से जोड़कर की जाएगी विद्युत आपूर्ति।क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज एवम रोज रोज विद्युत फॉल्ट से मिली मुक्ति।सुचारू रूप से दोनो ट्रांसफार्मरों से की जाएगी निर्बाध बिजली आपूर्ति।बहुत दिनों से क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज एवम फॉल्ट से होती थी परेशानी।विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ जमानिया के अंतर्गत चितरकोंनी पावर हाउस पर बहुत दिनो से क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा 5 एमवीए ट्रांसफार्मर की मुख्यमंत्री एवम ऊर्जा मंत्री से हो रही थी मांग जो उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए शासन स्तर से लगाया गया ट्रांसफार्मर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के बाद विभागीय अधिकारी राजस्व वसूली पर देंगे जोर,होगी विद्युत चोरी के खिलाफ एफआइआर,की जाएगी कठोरतम कार्यवाही।क्षेत्र के अवर अभियंता तपस कुमार ने दी जानकारी जिसका अभी तक कनेक्शन नहीं है तत्काल अपना करवा ले कनेक्शन, वही जिन उपभोक्ताओं का बिल बकाया है तो तत्काल कर ले जमा,नही तो होगी विविध कार्यवाही।