इमरजेंसी राज की अंतर्कथा” नामक पुस्तक का विमोचन हुआ
इमरजेंसी राज की अंतर्कथा" नामक पुस्तक का विमोचन हुआ

नई दिल्ली।कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के स्पीकर सभागार में “इमरजेंसी राज की अंतर्कथा” नामक पुस्तक का विमोचन हुआ, जिसके लेखक प्रख्यात समाजवादी साथी व जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर आनंद कुमार जी हैं..विमोचन कर्ताओं में समाजवादी समागम के मण्डलीये अध्यक्ष प्रोफेसर राजकुमार जैन जी, हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव सरदार हरभजन सिंह सिद्दू जी, वरिष्ठ पत्रकार नीरजा चौधरी जी, सिटीजन फॉर डेमोक्रेसी के अध्यक्ष श्री एस.आर. हिरेमठ जी, सम्पूर्ण क्रांति के श्री सुरेंद्र कुमार जी, स्वागत डॉ० ज्योत्स्ना जी का और संचालन हिना गोस्वामी जी, का रहा..सभी सम्मानित वक्ताओं ने अपनी-अपनी चर्चाओं में इमरजेंसी की घटनाओं को याद कर, वर्तमान हालातों से तुलना की..!आज के इस भविष्य को लेकर व संदेशनात्मक कार्येक्रम में रमाशंकर सिंह,डॉ० सुनीलम, प्रोफेसर संदीप यादव,डा.अनिल ठाकुर,श्रीमती मंजू मोहन, पूर्व पार्षद श्री राकेश कुमार, प्रोफेसर शशिशेखर सिंह,डा.आलोक कुमार,वीरू धोबी जी, शशिभूषण धोबी जी,विनोद दिवाकर, एडवोकेट पुरुसोत्तम बाल्मीकि, श्याम गंभीर जी, राकेश कनौजिय,विजय चौहान, बृजेश कन्नौजिया और दिल्ली साझा मंच के साथियों सहित, संजय कनौजिया ने अपने-अपने साथियों के साथ हस्ताक्षर किये।