ग़ाज़ीपुर
किसान आंदोलन के प्रणेता परमहंस दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती का परिनिर्माण दिवस मनाया गया
परमहंस दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती ने कहा कि इस देश का भगवान अगर कोई है तो भारत का किसान है

दुल्लहपुर गाजीपुर।रेलवे स्टेशन के पीछे स्थापित किसान आंदोलन के प्रणेता परमहंस दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती का निरवार्ण दिवस मनाया गया,भारतीय जनता पार्टी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में लोगों ने पुष्पार्चन एवं माल्यार्पण कर प्रसाद वितरण किया ,कार्यक्रम संबोधित करते हुए अनिल पांडेय ने कहा कि जिस समय अंग्रेजों के खिलाफ कोई बोलने के हिमाकत नहीं करता था उसे समय किसानों की लड़ाई लड़ने का काम करने वाले परमहंस दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती ने कहा कि इस देश का भगवान अगर कोई है तो भारत का किसान है उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में प्रमुख भूमिका निभाते हुए आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष बाबू के आंदोलन का सहयोग किया ,गांधी जीकी जेल यात्रा में अंग्रेजों के खिलाफ बिल्कुल फूकने का काम कियाl कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजगुरु मटके संत महात्मा ज्वाला जी, ग्राम प्रधान देवा दीपक चौरसिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनजीत मद्धेशिया, अशोक चौहानपप्पू, रामानंद जायसवाल, देवदत्त राजभर आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रामप्यारी यति ने किया l स्वामीजी के जन्म स्थान ग्राम देवा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राजगुरु मठ वाराणसी के महंतअनंतानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा साक्षात शिव के अवतार स्वामी सहजानंद की पावन भूमि पर उपस्थित लोगों के यहां की माटी चंदन से भी पवित्र है हम सभी किसान आंदोलन के प्रणेता के दिखाए गए रास्ते पर चलकर के ही उनके सपनों के भारत का निर्माण कर सकते हैं,कार्यक्रम में अरविंद राय, शारदानंद राय , योगेंद्र राय , सरोज मिश्रा ,पूर्व कुलपति डॉ हरिकेश सिंह, मनोज यादव,नमन पांडेय,रुद्र प्रताप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।