गाजीपुर।मरदह में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव की अध्यक्षता में ब्लाक संसाधन केंद्र के सभागार में स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक की गई।जिसमें एक जुलाई से पूरे महीने में विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के साथ ही संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार के प्रभावी नियंत्रण व कार्यवाही के लिए कार्यक्रम की तैयारी,माइक्रो प्लानिंग,प्रशिक्षण व अन्य विषयों पर चर्चा की गई।बीईओ ने निर्देश दिया कि शिक्षा विभाग से जुड़े नोडल अध्यापक संचारी रोग नियंत्रण के लिए की जाने वाली गतिविधियों की कार्ययोजना तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएंगे।अभियान के दौरान स्वच्छता,साफ-सफाई लेख सहित वेक्टर जनित वातावरण को समाप्त करने आदि गतिविधि की जाएगी।बीसीपीएम रियाज सुल्तान ने निर्देश दिया कि अभियान में आशा व आंगनबाड़ी साथ में अनिवार्य रूप से हर घर का भ्रमण कर लोगों को संचारी रोग से बचाव के लिए जागरूक करेंगी तथा घर-घर जाकर बुखार रोगियों, आईएलआई क्षय रोग,कुष्ठ रोग तथा फाइलेरिया व कालाजार रोगों के प्रति संवेदीकरण का कार्य करेंगी।उक्त रोगों के लक्षणों वाले किसी व्यक्ति की सूचना प्राप्त होने पर उसकी सूची व्यक्ति का नाम, पता व मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण ई-कवच पोर्टल पर डिजिटल अपलोड करेंगे।बीईओ राजीव कुमार यादव इस दौरान सभी नोडल अध्यापकों से निपुण लक्ष्य के साथ ही शत् प्रतिशत नामांकन करने के टिप्स देते हुए सभी को पूरा करने का निर्देश दिया।अंत में कम्पोजिट विद्यालय मरदह की सहायक अध्यापिका माया सिंह के छोटे पुत्र व आदर्श इण्टर कॉलेज के लिपिक रहे प्रशांत सिहं के पिछले दिनों हार्टअटैक से आक्समिक निधन के उपरांत शोक सभा का आयोजन कर मृतक आत्मा की शांति हेतु दो मीनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया।इस मौके पर आनंद प्रकाश यादव,वेदप्रकाश पाण्डेय, महेन्द्रनाथ यादव,शिवशंकर कुशवाहा,राजीव सिंह,अश्विनी, प्रभांस,अजय विक्रम सहित भारी संख्या में नोडल व प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।