टूर्नामेंट की विजेता टीम बनी गाजीपुर हिंद,स्व.नीलू सिंह स्मारक नाईट सर्किल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला
टूर्नामेंट की विजेता टीम बनी गाजीपुर हिंद,स्व.नीलू सिंह स्मारक नाईट सर्किल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला

गाजीपुर।स्व.नीलू सिंह स्मारक नाईट सर्किल टूर्नामेंट कासीमाबाद का फाइनल मुकाबला मंगलवार की रात एफसीसी गाजीपुर और गाजीपुर हिंद के बीच खेला गया जिसमें एफसीसी गाजीपुर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में केवल 38 रन ही बना पाई और 39 रनों के लक्ष्य को हिंद गाजीपुर में दो विकेट खोकर प्राप्त कर लिया इस प्रकार टूर्नामेंट की विजेता गाजीपुर हिदं बनी,मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार सोनू सहवाग गाजीपुर हिंद को दिया गया।मैन ऑफ़ द सीरीज एफसीसी गाजीपुर के अनस को दिया गया तथा बेस्ट बॉलर का पुरस्कार हिंद गाजीपुर के गेंदबाज अनिल को दिया गया।आगे पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विजेंद्र सिंह ब्लॉक प्रमुख बाराचंवर के हाथो विजेता टीम के कप्तान को 20000 का चेक और ट्रॉफी प्रदान किया,तथा पत्रकार अजीत सिंह ब्यूरों के हाथो उपविजेता टीम को 10000 का चेक और ट्राफी प्रदान किया तथा गोलू सिंह के द्वारा कमेटी के सभी सदस्यों को जय श्रीराम का पट्टा और अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया।इस टूर्नामेंट के समापन के दौरान टूर्नामेंट संचालन समिति के सदस्य समाजसेवी अभिजीत सिंह ने 5 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में आए हुए सभी अतिथियों और दूर- दूर से आये हुए सभी खिलाड़ियों,सभी दर्शक बंधुओं, मीडिया के भाइयों और आयोजन मंडल के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि समय-समय पर ऐसे खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए क्योंकि खेल मैदान ही सिर्फ एक ऐसा जगह है जहा खिलाड़ी सारे जाति- पाती और धर्म के भेद-भाव को भुलाकर एक साथ एक मंच पर आने का काम करते हैं।इस दौरान विशिष्ट अतिथियों में राजकुमार सिंह क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह,मिथिलेश सिंह प्रधान बड़ौरा,दिवाकर सिंह प्रधान डाही,लल्लन यादव,मनीष सिंह,गोलू सिंह चरयां,अरविंद जायसवाल,भगवान यादव,तेजबहादुर कुशवाहा,अमित कुशवाहा,अकेला,गोलू यादव,अभिषेक सिंह मिंटू,विशाल सिंह,आनंद यादव,अभिषेक सिंह लिटिल,बृजेश यादव, जितेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहें।निर्णायक की भूमिका में अंकित सिंह और अंकुर सिंह तथा स्कोरर की भूमिका में दीपक शर्मा और कमेंट्री की जिम्मेदारी विशाल सिंह और अजय यादव ने निभाई।