चार बदमाशों ने मारपीट कर 26 हजार रुपया नगदी ,सोने की चैन,मोबाइल, एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कागजात लुटकर भाग गए
चार बदमाशों ने मारपीट कर 26 हजार रुपया नगदी ,सोने की चैन,मोबाइल, एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कागजात लुटकर भाग गए

गाजीपुर।नोनहरा थाना क्षेत्र के अलावलपुर- हुंडरहीं मार्ग पर सोमवार की रात बाइक सवार सब्जी विक्रेता की बाइक रोककर चार बदमाशों ने मारपीट कर 26 हजार रुपया नगदी ,सोने की चैन,मोबाइल, एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कागजात लुटकर भाग गए।बदमाशों की पिटाई से सब्जी विक्रेता के सिर और आंख कान में चोटे आई हैं । पुलिस इस मामले में छानबीन करने में जुटी हुई है।मिली जानकारी के अनुसार नोनहरा थाना क्षेत्र के हुंडरहीं गांव निवासी जहान प्रसाद गुप्ता कासिमाबाद में सब्जी के थोक विक्रेता है । जहान प्रसाद गुप्ता प्रतिदिन की तरह सब्जी बेचकर कासिमाबाद से सोमवार की रात 10:30 बजे अपनी बाइक से घर जा रहा था । जैसे ही अलावलपुर हुंडरहीं मार्ग पर अपने गांव के पास पहुंचने वाला था कि एक बाइक पर सवार चार बदमाश आए और बाइक के आगे अपनी बाइक खड़ा करते हुए जहान प्रसाद गुप्ता को रोक लिया और बाइक से उतरने को कहा। बाइक से उतरते ही सभी चारों बदमाश जहान प्रसाद गुप्ता को मारने पीटने लगे और पैंट में रखा मोबाइल, चैन ,पर्स में रखा 26 हजार रुपए नगदी समेत एटीएम ड्राइविंग लाइसेंस निकाल कर जाने लगे । जहान प्रसाद गुप्ता ने चिल्लाया तो बदमाश अपनी बाइक छोड़कर भाग गए । पुलिस पकड़ी गई बाइक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है । इस संबंध में नोनहरा थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस जांच में लगी हुई है । बताया कि लूट नहीं हुई है मारपीट हुई है।