ओमप्रकाश अग्रवाल के कपड़े की दुकान में आग लगाने वाले गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

गाजीपुर।स्वाट/सर्विलांस व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 13.06.2024 को लाल दरवाजा स्थित ओमप्रकाश अग्रवाल के कपड़े की दुकान ( बेबी लैण्ड) में आग लगाने की घटना कारित करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक *13.06.2024* को लाल दरवाजा थाना कोतवाली क्षेत्र में अभियुक्त *संजय कश्यप उर्फ श्याम पुत्र कालीचरन उर्फ गोपी* निवासी अंजही घाट मारकीनगंज थाना कोतवाली द्वारा ओम प्रकाश अग्रवाल की बेबी लैण्ड नाम की दुकान में आग लगाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर *मु0अ0सं0 255/2024 धारा 457,436 भादवि* पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक *25.06.2024* को समय करीब *07.30 बजे* *राजकीय सिटी स्कूल के पास से* अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पूछताछ का विवरणः*
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं ओम प्रकाश अग्रवाल के कपड़े की दुकान में पिछले 7-8 वर्षों से कार्य कर रहा था । परन्तु ओम प्रकाश अग्रवाल ने मुझे 06 महीने पहले बेइज्जत करके दुकान से निकाल दिया था। तभी से मुझे आत्मग्लानि महसूस हो रही थी। मैं इनका नुकसान करने की फिराक में था। इसी रंजिश में मैंने दिनांक 13.06.2024 को मौका देखकर इनकी दुकान में आग लगा दिया।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम- पता व आपराधिक इतिहासः*
1. संजय कश्यप उर्फ श्याम पुत्र कालीचरन उर्फ गोपी निवासी अंजही घाट मारकीनगंज थाना कोतवाली गाजीपुर उम्र 23 वर्ष
• मु0अ0सं0 255/2024 धारा 457,436 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
*बरामदगी का विवरणः*
एक अदद सरिया लम्बाई करीब डेढ़ फुट, एक अदद आरी ब्लेड, एक अदद पेंचकस
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः*
01. प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मय टीम जनपद गाजीपुर
02. प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम जनपद गाजीपुर