ग़ाज़ीपुर

जहुराबाद विधायक ओपी राजभर के पहल पर सिगेंरा गांव में बनेगा फायर स्टेशन

आठ वर्षों के आस को पूरा करने में जुटा शासन व प्रशासन

कासिमाबाद गाजीपुर।तहसील की स्थापना के आठ वर्ष बाद भी यहां पर अभी तक फायर स्टेशन की स्थापना नहीं हो सकी है।जबकि जिला प्रशासन ने दो वर्ष पहले ही फायर स्टेशन बनाने का वादा किया था।मालूम हो कि कासिमाबाद तहसील वर्ष 2016 से संचालित है। जिले में कासिमाबाद के साथ सेवराई तहसील मुख्यालय पर फायर स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया गया था। आठ वर्ष बाद भी इस तहसील मुख्यालय पर फायर स्टेशन की स्थापना नहीं हो सकी है।आग लगने पर जिला मुख्यालय या मुहम्मदाबाद तहसील मुख्यालय से दमकल की गाड़ियां आती हैं।
गाड़ियोंं के आते-आते सब कुछ जलकर बर्बाद हो जाता है। जहूराबाद से विधायक और प्रदेश सरकार में पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सुभासपा के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने 2017 के विधानसभा के चुनाव के दौरान सिंगेरा गांव के पास फायर स्टेशन बनवाने का वादा किया था।जो अब मूर्त रूप लेने के कगार पर पहुंच चुका है।
इसके लिए मरदह ब्लाक के सिंगेरा गांव में डेढ़ बीघा जमीन में बनेगा फायर स्टेशन बनाने की कवायद तेज हो गई है।
तहसील मुख्यालय पर फायर स्टेशन की मांग पर तहसील प्रशासन ने सिंगेरा गांव में डेढ़ बीघा जमीन का आवंटन कर दिया है।जमीन की पैमाइश एवं सीमांकन शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।इसे लेकर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसमें शीघ्र काम पूरा करने का निर्णय लिया गया। कासिमाबाद को 2016 में तहसील बनाने के बाद से यहां पर फायर स्टेशन के निर्माण की मांग चल रही थी। फायर स्टेशन के अभाव में क्षेत्र में आग लगने की घटना होने पर जिला मुख्यालय या मुहम्मदाबाद तहसील मुख्यालय की राह निहारनी पड़ती है।इसमें आने-जाने में लंबा समय लगता है। ऐसे में लोगों को कई बार बड़ी क्षति का सामना करना पड़ा है।फायर स्टेशन के निर्माण को लेकर तहसील के अधिकारियों संग अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई।तहसीलदार जया सिंह ने बताया कि फायर स्टेशन के लिए वर्ष 2017 में ही सिंगेरा गांव में भूमि आवंटित करते हुए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया था। इस परिप्रेक्ष्य में जिला अग्निशमन अधिकारी अनिरुद्ध सिंह के साथ उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार एवं राजस्व कर्मियों ने बैठक कर भूमि का सीमांकन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि राजस्व ग्राम सिंगेरा के आराजी नंबर 19 एवं 79 में लगभग 421 एयर भूमि में फायर स्टेशन का निर्माण किया जाना है।तहसीलदार ने बताया कि बिला अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ राजस्व कर्मियों की तरफ से भूमि का सीमांकन शीघ्र कर लिया जाएगा।दूसरी तरफ जिला अग्निशमन अधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सिंगेरा गांव में फायर स्टेशन बनने से कासिमाबाद,मरदह विकासखंड के साथ तहसील क्षेत्र से जुड़े हर गांवों को त्वरित सुविधा मिलेगी।सीमांकन कार्य के बाद जिला प्रशासन की तरफ से शासन को पत्र प्रेषित होते ही धन आवंटित हो जाएगा।अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि यह फायर स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह से लैस होगा।इस संबंध में सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार यादव मामा ने बताया कि जहुराबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश राजभर जी के पहल पर फायर स्टेशन बनने की रूपरेखा तैयार की जा रही है जो जल्द से जल्द जनता सेवा को समर्पित होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button