ग़ाज़ीपुर

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने एसडीएम व‌ सीओ को सौंपा ज्ञापन

हिंदू देवी देवताओं के ऊपर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल

गाजीपुर।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह मनिहारी ब्लॉक के कार्यकर्ताओं के साथ उप जिलाधिकारी जखनियां कमलेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी‌ बलिराम से मिलकर पत्रक सौंपा।जिलाध्यक्ष ने बताया कि जखनियां गोविंद का रहने वाला हसन नाम का युवक जो कि पिछले दिनों अपने इंस्टाग्राम आईडी आरडीएक्स हसन किंग यू पी 61 के माध्यम से हिंदू देवी देवताओं के ऊपर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल किया था।जिसका उद्देश्य समाज में विद्वेष फैलाना था।जिस भाषा का उपयोग किया था उससे समाज में उन्माद व धार्मिक संघर्ष फैलने की प्रबल संभावना थी जैसे यह बात पता चली युवा जिलाध्यक्ष ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उसके आईडी के ग्रुप की पूरी जांच करने की मांग की तथा अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि इसके पूरे ग्रुप की जांच होनी चाहिए तथा इसके साथ-साथ जो भी इस कृत में शामिल है उसके उपर कठोरता कार्रवाई करते हुए विधि अनुसार जेल भेजा जाए ताकि समाज में जो गंगा जमुनी की तहजीब है। वह कायम रहे शांति सद्भाव बना रहे इसलिए ऐसे लोगों की जगह समाज में नहीं बल्कि सलाखों के पीछे है जिस पर अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए इसकी पूरी जांच करने का आश्वासन दिया तथा कठोरता कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया वह नीचे के अधिकारियों को सख्त आदेश दिया गया की जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर भवानी प्रताप सिंह,पवन सिंह,अश्वनी सिंह, अमन सिंह,अंकुर सिंह,दिनेश के साथ-साथ स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button