ग़ाज़ीपुर
26 जून से शुरू हो रहे हैं बाल स्वास्थ्य पोषण माह की तैयारी तेज
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पर सभी ए.एन.एम.और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया

मरदह गाजीपुर।26 जून से शुरू हो रहे हैं बाल स्वास्थ्य पोषण माह के लिए सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पर सभी ए.एन.एम.और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया।प्रशिक्षण में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सभी ए.एन.एम.प्रत्येक सेन्टर पर कम से कम तीन बोतल विटामिन ए का रखना सुनिश्चित करें तथा 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन पिलाना सुनिश्चित करें।
ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक प्रेमप्रकाश राय ने कहा कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह में विभिन्न गतिविधियों का संचालन होता है जिसकी जानकारी समुदाय स्तर पर सभी को देना आवश्यक है जो भी लाभार्थी टीकाकरण सत्र पर आ रहे हैं सभी को संपूर्ण टीकाकरण,स्तनपान को बढ़ावा,खान-पान की सलाह,आयोडीन युक्त नमक को ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने का सलाह तथा आंगनबाड़ी के माध्यम से कुपोषित अतिकुपोषित बच्चों का मूल्यांकन कर आवश्यक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर करने की सुविधा भी आप लोगों को करनी होगी।सभी है ए.एन.एम.प्रत्येक सत्र पर 9 माह से लेकर के 5 वर्ष तक के बच्चों की सूची तैयार कर रखेंगे इसमें आंगनबाड़ी और आशा दोनों का सहयोग लेना सुनिश्चित करें।इस मौके पर प्रियंका सिंह,सीमा सिंह, पुष्पा गौतम,कलई देवी,नीलम देवी,शैल कुमारी रानी, रागिनी जायसवाल,किरण यादव,सुनीता यादव,रंजना यादव,सारिका सिंह,प्रमिला देवी,गीता यादव,शशि किरण, निशा यादव,ज्योति तिवारी,पारो कुमारी आदि ए.एन.एम. दोके साथ ही स्वास्थ्य पर्यवेक्षक भी उपस्थित थे।