ग़ाज़ीपुर
पन्द्रह दिनों से जलनिगम टँकी की पेयजल आपूर्ति ठप,भीषण गर्मी में पेयजल के लिए हाहाकार
जेई साहब नही उठाते फोन,न कभी टँकी पर आते है

बिरनो गाजीपुर।बोगना गांव में स्थित जलनिगम विभाग की टँकी का स्टार्टर खराब होने एवं मोटर जलने से भीषण गर्मी के दौरान 15 दिनों से पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है । जलनिगम विभाग के अधिकारियों की उदासीनता एवं लापरवाही से ग्रामीणो को राहत नही मिल पा रही है ।पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणो ने बताया कि सम्बन्धित नित्य प्रकाश यादव को इस समस्या के बाबत फोन करने पर वह फोन करने पर वह कभी फोन नही उठाते है न कभी बोगना आते है। 15 दिन से पेयजल आपूर्ति बाधित होने की समस्या के बाद बोगना स्टार्टर बनाने आये मैकेनिकों ने बताया कि विद्युत मोटर भी जल गया है। इस समस्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने जल निगम टँकी पर एकत्र होकर घेराव प्रदर्शन करते हुए जलनिगम विभाग एवं जेई के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। जलनिगम विभाग ,जेई मुर्दाबाद की नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि तत्काल टँकी की खराबी ठीक करवा कर पेयजल आपूर्ति ठीक नही कराई गई तो जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणो ने बताया कि पेयजल सहित नहाने कपड़े धोने के लिए दूर जाना पड़ रहा है । पेयजल की सर्वाधिक समस्या पशुओं के लिए हो रही है। इस बाबत पूछने के लिए जेई नित्य प्रकाश यादव के नम्बर पर कई बार फोन मिलाने पर भी उन्होंने फोन नही उठाया। सम्बन्धित एई जलनिगम नवनीत कुमार से पूछने पर उन्होंने जेई से बात कर समस्या समाधान कराने की बात कही।
इस अवसर पर सत्यनारायण सिंह,पिंटू बरनवाल,मुन्ना सिंह,संजय सिंह,सोनू,अब्बास,रजनीश सिंह,प्रमोद पाण्डेय, राजकुमार राजभर,डब्बू यादव,सूर्यविजय चौहान आदि उपस्थित रहे।