सिंचाई करते समय करेंट लगने से मजदूर की दर्दनाक मौत
कासीमाबाद थाना क्षेत्र के बेलसड़ी गांव में मजदूर की मौत

कासीमाबाद गाजीपुर।थाना क्षेत्र के बेलसड़ी गांव में सोमवार की दोपहर तीन बजे खेत में सिंचाई कर रहे मजदूर की बिजली करेंट लगने से मौत।मालूम हो कि गांव निवासी भुवाल राजभर उम्र 54 जो मजदूरी का कार्य करता था।वह सोमवार को भी मजदूरी के दौरान गांव निवासी एक व्यक्ति के खेत में पम्पसेट से सिंचाई कर रहा था कि।लाइट कटने के बाद पुनःआने के बाद पम्पसेट को चालू करने के लिए स्टार्टर को हाथ लगाया की वह बिजली करेंट के जद् में आ गया और गंभीर रूप से सुलझ गया। आनन-फानन में परिजन व ग्रामीण उसे निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर लगते ही पत्नी बुधिया देवी,पुत्र वकील राजभर व मुनिब राजभर बेसुध हो दहाड़े मार रोने बिलखने लगे।मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए जिन्होंने ने आपस में राय मशविरा करके पुलिस कार्रवाई से इंकार करते हुए शव का अंतिम दाह संस्कार कार्यक्रम देर शाम को शहर के श्मशान घाट पर कर दिया।प्रभारी कोतवाल रवि प्रकाश ने बताया कि इस संदर्भ पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली है।