ग़ाज़ीपुर
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन हुआ सम्पन्न
94 मरीजों ने जांच पड़ताल के बाद नि:शुल्क दवा प्राप्त किया

मरदह गाजीपुर।प्रदेश सरकार द्धारा चलाने जा रहे स्वस्थ प्रदेश सुन्दर प्रदेश कार्यक्रम के तहत प्रत्येक रविवार की भाँति आज भी मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया।जिसमें ब्लाक क्षेत्र के 94 मरीजों ने परीक्षण परामर्श के साथ निःशुल्क पंजीकरण सहित दवा प्राप्त किया। सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पर डा.अशोक कुमार सिंह 39 मरीजों को देखा साथ ही साथ प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मटेहूँ में डॉ.राजीव गोड़ ने 17,प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पाडेयपुर राधे में डॉ. आसिफ लारी ने 19 तथा प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र अविसहन में डॉ.इमरान उस्मानी ने 19 मरीजों का इलाज किया।
मेला में कुल 94 मरीजों की जाँच व नि:शुल्क दवा वितरण किया गया।जिसमें लीवर के 5,सांस के – 5, बुखार के 15, मधुमेह – 3, पेट दर्द 15 – , एनिमिया – 2, हाईपर टेंशन 12 – अन्य रोगी 37 मरीजों को देखा गया।इस मौके पर अरूण सिंह, नरेंद्र यादव, अभिषेक यादव,शैल कुमारी, राजेश सिंह, बिजेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।