घटना/दुर्घटना

ग्राम प्रधान रामसुधार यादव-सुधरने का नाम नहीं लें रहें

मरदह गाजीपुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के तेजपुरा गांव के ग्राम प्रधान पर महिला ने मारपीट व दुर्व्यवहार सहित कई संगीन आरोप लगाया।पीड़िता तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की पड़ताल में जुट गई।मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तेजपुरा गांव निवासनी 46 वर्षीय सीमा सिंह पत्नी बृजेश सिंह ने थाने में दिये तहरीर के अनुसार वर्तमान ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया की दबंगई के बल पर मेरे कास्तकारी खेत में शुक्रवार के दिन जबरदस्ती चकरोड निर्माण कराने का कृत किया जा रहा था।जब मैं मौके पर पहुंचकर कार्य करने से मना करने लगी तो प्रधान‌‌ रामसुधार यादव व मिंटू यादव पुत्र रामजीत यादव मां बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए धक्का देकर खेत में गिरा दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए। मौके से भाग जाने को कहा मैं डरी सहमी हुई सीधे वहां से चलता बनी कि उक्त दोनों लोगों ने ललकारते हुए कहा कि रास्ता निर्माण कराऊंगा जहां जाना है वहां जाओ,हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा।इसके बाद स्थानीय थाना में उक्त लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी।इस संबंध में मरदह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान रामसुधार यादव व मिंटू यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।तथा पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर घर के लिए छोड़ दिया गया।वहीं इस मामले को लेकर विकासखंड क्षेत्र में हड़कंप काफी ग्राम प्रधान की किरकीरी हो रही है।लोगों में यह चर्चा है कि महिलाओं से बार- बार उलझना ग्राम प्रधान की फितरत बन गई है।वही पीड़िता ने बताया कि खुद मेरे साथ भी इसके पहले ग्राम प्रधान दो बार बदसलूकी कर चुके लेकिन मैं लोक लाज के डर से चुप हो गई, लेकिन इस बार जब ज्यादती हद से बाहर हो गयी तो मैं न्याय के लिए स्थानीय पुलिस से गुहार लगाई अगर हमको सही रूप में न्याय नहीं मिलता तो हम उच्चाधिकारियों दरवाजा खटखटाने को विवश होगी।इनसेट:सूत्रों से मिली खबर के अनुसार ग्राम प्रधान रामसुधार यादव को शनिवार को थाना पुलिस ने थाने में बुलाया और दो घंटे थाने में बैठाने के बाद प्रधान के कारखास को सुपुर्दी में सौंपा,जिसकी चर्चा थाने से लेकर गांव तक जोर शोर से चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button