
गाजीपुर:- ग्राम पंचायत लालनपुर मड़ई में आयोजत मां संतोषी बालीबाल प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा , गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य शिवपूजन यादव पांचू शिरकत किये इस बालीबाल प्रतियोगिता के अध्यक्ष छात्र नेता अखिलेश यादव , पूर्व प्रधान प्यारेलाल यादव, पूर्व सैनिक प्रमेश यादव एवं समस्त कमेटी सदस्यों ने सभी अतिथियों का भव्य माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया और बताया कि डिलिया और भितरी की टीम और हरदास पुर एवं भिक्खेपुर टीम शानदार प्रदर्शन की इस अवसर पर यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल में कभी भी खिलाड़ियों को हार या जीत खुसी या गम नही मानना चाहिए ये खेल में एक खिलाडी की टीम जीत गयी दूसरी हारी नही वो दूसरे स्थान पर रहती फिर अवसर पाते ही जीत जाती है खिलाड़ियों को सरकार प्रशासन द्वारा सभी योजनाओं का पता करके लाभ उठाने चाहिए और समाज को भी एक कदम आगे आकर खिलाड़ियों के प्रति मददगार साबित होना चाहिए वही कार्यकारी जिलाध्यक्ष राम ज्ञान सिंह यादव ने सभी आयोजकों को दिल की अनंत गहराइयों से आभार एवं धन्यवाद किया और बताया कि यादव महासभा प्रत्येक गांव की खिलाड़ियों को मद्दत करेगी जिसको जो समान खेलने के लिए चाहिए हम सब देंगे वही जिलापंचायत सदस्य शिव पूजन यादव पाँचू ने यादव महासभा द्वारा सभी घोषणा का स्वागत किया और बताया कि यादव महासभा हर असहाय ओर जरूरत मन्द लोगो की हमेशा सहयोग करती आई है और जिलाध्यक्ष सुजीत यादव के नेतृत्व में हम सब अपने कर्तव्य को समाज को जागरूक करने में निभाएंगे।